प्रतिज्ञा हुई पूरी, किया था जो वादा वो निभा दिया,
करके असम्भव को सम्भव आज हमने दिखा दिया,
कठिन, सतत् प्रयासों से, प्रतिभा और अभ्यासों से,
भारत के विज्ञान का लोहा चाँद से भी मनवा दिया,
गत असफलता पर जो हँसे थे, उन्हें मिला प्रत्युत्तर है,
मंगलयान उपरांत ये चंद्रयान३ सफलताएँ उत्तरोत्तर है,
ऐसे कीर्तिमान बनाए हमने, विश्व सारा हतप्रभ है आज,
हमारी काबिलियत पर उठा हर एक प्रश्न हुआ निरुत्तर है,
हमारी उन्नति का एक नया प्रमाण हमने आज दर्शा दिया,
अल्पव्यय में अकल्पनीय अंतरिक्ष अभियान दोहरा दिया,
चंद्रयान२ के गुम होने पर आई थी हँसी जिन्हें, उनसे कहो,
कि लो चाँद के अजेय भाग पर भी तिरंगा हमने लहरा दिया।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.