सांता खुशियों का प्रतीक बनकर हमारे जीवन में आता,जिससे सबको उम्मीद रहती की वह अपने साथ ढेरों खुशियाँ, प्यारे उपहार लेकर आयेगा, वह अंधकार में रोशनी फैलायेगा,हर दुख तकलीफ को मिटाकर जिंदगी को खुशियों से भर देगा।जीवन में सांता का आना मतलब साक्षात ईश्वर का आना होता।
अगर कभी मुझे ईश्वर के दूत के रूप में धरा पर आकर कुछ करने का मौका मिले तो मैं मिली शक्तियों और सामर्थ्य का उपयोग कर कुछ करना चाहूँगी ,और उन कुछ की सूची में जो सबसे जरूरी चंद चीजें है उन्हें मैं नीचे लिख कर बताना चाहती हूँ।
1.सबसे पहले मैं धरा को प्राकृतिक हरियाली लौटाना चाहूँगी, क्योंकि इंसानों ने विकास की अंधी दौड़ में सबसे ज्यादा नुकसान प्रकृति को ही पहुँचाया है।जीवन की बहुत सारी समस्याओं की उपज इस हरियाली की अनुपस्थिति ही रही है।इसके होने से रोग ,बीमारी में कमी आएगी और इस तरह मानव जीवन का दुख बहुत हद तक कम होगा।प्रकृति की संपन्नता से भूख ,गरीबी से उपजने वाले कष्ट भी कम होंगे और इंसान के जीवन में खुशियों का आगमन होगा।
2.देखादेखी के होड़ से ऊपर उठकर स्वविवेक से कार्य करने का सबके मन में जज्बा जाऊँगी ताकि अनावश्यक विवाद से बचा जा सके।
3.हर मन में एक दूसरे के प्रति सहयोग,सम्मान और प्रेम की भावना जगाऊंगी ताकि धरा की खूबसूरती बची रहे।
4.अपने संस्कारों,रीति रिवाजों,नैतिक मूल्यों के प्रति हर मन को सजग कर उसके अनुसार ही चलने को सबको प्रेरित करूँगी।अगर ऐसा हुआ तो आजकल उतपन्न होने वाली अनावश्यक तनाव जो जिंदगी को दुष्कर बना रहे उससे बचा जा सके।
5रिश्तों की खूबसूरती परस्पर प्रेम विश्वास त्याग और समर्पण से है,आज के इस दौर में जब रिश्तों के बीच इनका निरंतर अभाव होता जा रहा है हर रिश्ते की खूबसूरती को बचाये रखने के लिए हर दिल में इन विचारों के प्रति जुड़ाव उतपन्न करूँगी।
6.दूसरों की खुशियों का कारण बनने के लिए हर दिल में भावना जागृत करूँगी ताकि व्यक्ति स्व से ऊपर उठकर सोच सके।
7.हर दिल में हिम्मत ,हौसला की मौजूदगी हो ताकि हर परिस्थिति का दृढ़ता पूर्वक सामना कर सके इसके लिए हर सम्भव प्रयास करूँगी।
इस प्रकार अगर सांता के रूप में आने का मौका मिले तो भौतिक सुखों की अपेक्षा मानसिक सुख और खुशी हर दिल में हो इसके लिए कुछ प्रयास करूँगी।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.