महिलाए ज्यादातर माहवारी ना होने पर भी दिखने वाले धब्बो को या प्रेग्नेंसी के दौरान दिखने वाले धब्बो को स्पॉटिंग या ब्लीडिंग कहती है।
स्पॉटिंग या ब्लीडिंग कितनी नॉर्मल है या खतरनाक है ये बहुत सी बातों पर डिपेंड करता है।
कई बार माहवारी के आसपास या चोट लग जाने पर स्पॉटिंग हो जाती है, ये स्थिति तब तक सामान्य जब तक कि ब्लीडिंग बहुत ज्यादा ना हो।
असमय ब्लीडिंग या स्पॉटिंग क्यों हो सकती है, ये किसी कॉन्ट्रासेप्टिव मेथड जैसे IUD या कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स की वजह से हो सकती है। ओवुलेशन के समय एस्ट्रोजन हॉरमोन की मात्रा बढ़ने से हो सकती है।वेजिनल, यूट्रस, सर्विक्स या फेलोपियन ट्यूब के इन्फेक्शन से हो सकती है।
लेकिन कई बार इस तरह से ब्लीडिंग का कारण बहुत गम्भीर हो सकता है जैसे सर्वाइकल कैंसर, एंडोमैट्रीओसिस, या बच्चेदानी की दीवार में घाव, पोलिसिस्टिक ओवेरियन डिजीज या पोलिसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, बैक्टीरियल वेजिनोसिस।
इनके अलावा यौन उत्पीड़न या मेनोपॉज़ भी एक महत्वपूर्ण कारक हैं।
प्रेग्नेंसी में स्पॉटिंग या ब्लीडिंग को कैसे परखे, इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखे जैसे
अगर बहुत कम स्पॉटिंग हो तो इसे नॉर्मल मानिए, लेकिन अगर स्पॉटिंग ज्यादा हो खासकर पहले दो महीनों में तो, डॉक्टर को दिखाने में देर ना करे।
किसी भी प्रेग्नेंट महिला को शुरू के महीनों में हल्के या गहरे भूरे रंग की स्पॉटिंग हो सकती है।
इसके कई कारण हो सकते है जैसे गर्भपात, संक्रमण, या गर्भनाल या प्लेसेंटा में नुकसान।
गर्भावस्था में ब्लीडिंग होना लापरवाही का संकेत है, जैसे भारी वजन उठाना, गलत एक्सरसाइज करना, लम्बी यात्रा करना, चोट लगना या गलत खानपान।
स्पॉटिंग को कैसे पहचाने
.इसमे असमय ब्लीडिंग होती है
.वेजिना में पेन, खुजली और जलन होती हैं
.पेट या पेट के निचले हिस्से में दर्द
.एब्नार्मल फ्लूइड डिस्चार्ज होता है।
.मन खराब होना
.अनियमित माहवारी
माहवारी और स्पॉटिंग में अंतर
माहवारी में ब्लीडिंग के लिए पैड की आवश्यकता होती है, जबकि स्पॉटिंग में भूरे लाल रंग के दो चार धब्बे दिखाई देते है।
स्पॉटिंग किसी भी समय हो सकती है जबकि माहवारी लगभग एक निश्चित समय पर होती है।
स्पॉटिंग किसी स्वास्थ्य समस्या को दर्शाती है जबकि माहवारी महिला के स्वस्थ्य होने का लक्षण है।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.