गोनोरिया

#ICHALLENGEYOU (4)

Originally published in hi
Reactions 0
1519
rekha shishodia tomar
rekha shishodia tomar 20 May, 2020 | 1 min read

आपने सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज में केवल एड्स का नाम सुना होगा। लेकिन उसके अलावा भी कुछ बीमारिया होती है जो काफी परेशान करने वाली होती है जैसे गोनोरिया।

इसे आप सूजाक के नाम से भी जानते होंगे।ये एक बैक्टीरियल डिजीज है।ये बैक्टरिया मेल और फीमेल के रिप्रोडक्शन ऑर्गन्स के अलावा मुँह, गला, आँख तथा एनस में भी बढ़ते है।

लेकिन ध्यान रखे कि ये पब्लिक टॉयलेट में जाने से नही फैलता।

अब जानते है कि इसके क्या क्या कारण हो सकते है, सबसे पहला कारण तो अनसेफ सेक्स है ही, जिसमे है एनल या ओरल सेक्स, इसके अलावा यदि आप अपने पार्टनर के साथ ईमानदार नही है तो भी ये सकता है, प्रेग्नेट माँ से बच्चे को भी हो सकता है।

आपको इसका पता बहुत जल्दी चल जाता है, जैसे कि अनसेफ सेक्स के 10 दिन के भीतर लक्षण दिख जाते है।

लक्षण है

1-वेजिना से लगातार लिक्विड डिस्चार्ज जोकि बदबूदार पीला या हरा हो

2-माहवारी ना होने पर भी ब्लीडिंग होना

3-पेल्विव पेन

4-यूरिन पास करते समय पेन

5-एनस से पानी निकलना या दर्द होना

6-आँख से पानी आना

7-इंटरकोर्स के बाद धब्बे दिखना

8-गले की गांठ में सूजन या दर्द ओरल सेक्स की वजह से हो सकता है।

9-बुखार, मांसपेशियों में दर्द,

10-थकान या सरदर्द

इसका इलाज समय पर बहुत जरूरी हैं, अन्यथा स्त्री को मां बनने में दिक्कतें आ सकती है।

डॉक्टर जो भी दवाई बताए उसका कोर्स पूरा करे, नही तो संक्रमण वापस आ जाएगा।

ठीक होने के बाद भी precaution में साथ या precaution के बिना सम्बन्ध बिल्कुल ना बनाए

जीवनशैली में बदलाव करें और कुछ चीज़ों को भोजन में शामिल करें जैसे डार्क चॉकलेट, तिल,खरबूज,लहसुन, तरबूज, मूली, अंजीर, अजमोद, शतावरी अंजीर, मूंगफली, की दाल, शकरकंद

स्ट्राबेरी, पपीता, कद्दू, आम, आड़ू सूरजमुखी, राजमा, मसूर, सेम की फली, फूलगोभी, कासनी, शतावरी, काजू आलूबुखारा, सेब, मक्का, गाजर, पालक, तुलसी, धनिया, , अवेकाडो, ओट्स, अन्नानास, खजुर, नाशपाती टी ट्री आयल

तला भुना मसालेदार, जंक फूड ना खाएं।

0 likes

Published By

rekha shishodia tomar

rekha

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.