आज की तारीख यानि 5 अगस्त एक ऐतिहासिक तारीख बन जायेगी।हमारे प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी अपने कर कमलों से रामजन्मभूमि मंदिर की नींव का पूजन करेंगे।
आम हिंदू जनमानस में राम एक आदर्श हैं,पूज्यनीय हैं,धर्म की धुरी हैं,मर्यादा पुरुषोत्तम हैं।आज भी हर पिता अपने पुत्र को राम जैसा बनने को प्रेरित करता है।एक लाख वर्ष पश्चात भी श्रीराम हमारे हृदय में,हमारे अंर्तमन में विराजमान हैं।5 अगस्त के पावन मुहूर्त में प्रधानमंत्री द्वारा पाँच चाँदी की ठोस ईंट, चाँदी के नाग नागिन के जोड़े,भगवान गणेश का पूजन,सभी पवित्र नदियों के जल द्वारा नींव का पूजन किया जायेगा।भूमि पूजन के पश्चात ही मंदिर निर्माण की गति प्रशस्त करेगी।
विगत कई वर्षों से राम मंदिर के निर्माण और रामलाल की जन्मभूमि के लिए कई राजनीतिक व धार्मिक आंदोलन हुए,कई घटनाक्रम हुए,सुप्रीम कोर्ट द्वारा तारीख पर तारीख दी गई पर अंततः मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ।
अगर हम प्रभु श्री राम का जीवन चरित्र एक आदर्श जीवन चरित्र है।राजसी वातावरण में रहने के बाद भी सिर्फ़ धर्म के लिए पिता द्वारा माँ को दिए गये वचन के लिए सभी राजसी भोग त्याग कर चौदह वर्ष के लिए वन जाना स्वीकार किया।ईश्वर होने के वाबजूद भी उन्होंने एक मानव की भांति ही जीवन व्यतीत किया और धर्म की स्थापना की।
हमें प्रभु राम से उनके आदर्श, साहस ,प्रेम ,समता ,ममता, दया,करूणा जैसे गुणों को आत्मसात करने के गुण ग्रहण करने चाहिए।जिससे रामराज्य की स्थापना का स्वप्न पूर्ण हो सके।
स्वरचित,मौलिक व अप्रकाशित
धन्यवाद
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.