युवा पीढ़ी और होमसिकनेस

#i challenge you #article 9

Originally published in hi
Reactions 0
1495
Priyani verma
Priyani verma 19 May, 2020 | 1 min read

युवा पीढ़ी हमेशा से हायर स्टडीज करने के लिए दूसरे शहर जाना चाहता है, नए अनुभव करना चाहता है। जब युवा नए शहर पढ़ने को जाता है, उसे कई तरह के मैं अनुभव होते हैं, उसे बहुत से ऐसे काम करने होते हैं जो शायद उसने कभी नहीं किया हो -जैसे दूसरों के साथ रहना ,दूसरों के साथ खाना- पीना, आदि ।जब युवा दूसरे शहर जाता है तब उसे होमसिकनेस भी फील होती है, क्योंकि वह अपने परिवार से दूर होता है और उसे अपने परिवार वालों का साथ नहीं मिल पाता, जिससे वह बहुत निराश हो जाता है और अकेला महसूस करने लगता है ।इससे उसके जीवन में कई चीजों पर प्रभाव पड़ता है -जैसे उसका मन पढ़ाई पर नहीं लग पाता, उसे हर वक्त अपने परिवार वालों की कमी खलती है, और वह नए माहौल में नहीं घुल मिल पाता ।अपने परिवार वालों से निरंतर बात करना, उनके कांटेक्ट में रहना ,अपनी बातों को शेयर करना ,अपने आपको बिजी रखना और बीच-बीच में अपने घर जाना, आदि जैसे काम कर कर हम इस समस्या से दूर रह सकते हैं और हमें होमसिकनेस भी नहीं होंगी।

0 likes

Published By

Priyani verma

priyanivurls

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.