किट्टी पार्टी के लिए सब लेडीज़ आ गई , लेकिन मिसेज ठाकर अभी नहीं आई ।
सब सलाह मशवरा कर रहे हैं कि इस बार दिवाली पर क्या नया किया जाए ।
मिसेज बजाज कहती हैं , अरे मिसेज ठाकर को आने दिजिए , वो हमेशा कोई ना
कोई नया आइडिया देती है , देखते हैं इस बार क्या आइडिया लेकर आती है ।
मिसेज महरोत्रा .... लिजिए आ गई मिसेज ठाकर।
मिसेज ठाकर बताईए इस बार क्या आइडिया है दिवाली सेलेबरेशन का ??
दोस्तों इस बार हम कुछ हट के करेंगे ।
अरे वाह , लगता है इस बार किसी बड़े होटल में प्रोग्राम है या कहीं आउटिंग पे जाना है
जल्दी से बताईये ,इस बार कहां चलना है ।
नहीं इस बार हम कहीं नहीं जाएंगे , इस बार हम वृद्ध आश्रम जाकर वहां दिए जलाएंगे ,
और बुजुर्गो को मिठाई और फल बाटेंगे।
अब से दिवाली , वृद्धों के साथ और अनाथ बच्चों के साथ , झुगी झोपड़ी वालों के साथ
होगी , उन्हें भी हक है खुश रहने का , खुशियां मनाने का ।
अरे वाह, इस बार की दिवाली तो स्पेशल होगी ।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.