ये मेरा घर मेरा नहीं ,तेरा द्वार ही मेरा असली ठिकाना है
एक दिन छोड़ इस घर को वहीं पर ही तो मुझे आना है ।
पता है सब जानता हूं, फिर भी तेरा- मेरा का राग अलापता
हूं , तैरी चौखट पर आकर सिर झुकाना तो एक बहाना है ।
मालूम है सब मिलेगा तेरे द्वार से , फिर क्यों मांगु किसी और से
निज में ढुंढु निज को सदा , बस यही तो दिल को समझाना है ।
जब से पड़ी तेरी रहमत की नज़र मुझ पर मिल गई मंज़िल
मुझे है अब हर सू सन्तोष , अब ना ज़िन्दगी में कुछ पाना है ।
ना प्यार गुलाबों से , ना कांटों से नफ़रत , ना शिकायत , ना
शिकवा , नहीं चाह धन- दौलत की , तेरी धुन में ही रहना है ।
खत्म हो गया मैं, मेरा, दर तेरा असली ठिकाना है , सब चाहते हैं
तुझे ,और तुम चाहते हो मुझे , यही तो मेरा असली ख़ज़ाना है ।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.