अधूरी तमन्ना

कभी - कभी अपनी तमन्नाओं का भी गला घोंटना पड़ता है ।

Originally published in hi
Reactions 0
514
Prem Bajaj
Prem Bajaj 02 Oct, 2020 | 1 min read
bhavna


# तम्मन्ना- ए-दिल सो जाएं तेरी बाहों में ,

 एक ख़्वाहिश मेरे ख्वाब दिखे तेरी निगाहों में,

जी लेते हम भी चार दिन और सनम जहां में,

 ग़र ले लेते आप हमें अपनी पनाहों में #

           ##अलविदा ##

माना ये ज़रूरी है कि रूह से रूह का मिलन हो, मगर जब तक जिस्म ,जिस्म से ना मिले ,

तब तक भी सूकून कहां मिलता है इन्सान को ।

इसी तरह आशा को भी एक पल भी सुकून ना मिला , तरह रही है आज तक उस सुकुन

को जो हर पल बढ़ा रहा है दिले- बेताबी को । शादी को 25 साल हो गए तृप्त आज तक ना हो पाई वो ।

हर शब बिछावन की तरह बिखरती रही , देबु तृप्त हो कर मुंह मोड़ लेता , एक बार भी ना देखता पलट

कर , अतृप्त सी करवटें बदलती , सिसकती हुई , कब आंख लग जाती , पता भी ना चलता ।

हर शाम एक तम्मन्ना फिर से सर उठाती आएंगे साजन , सीने से उनके लिपट के , बांहों में टूटकर ,

बढ़ते सैलाब को ना रोक कर , ज़ज्बातों के तुफ़ान को बह जाने दूंगी तिनके की तरह , कह दूंगी आज ,

खुल के खेलो इस स़गेमरमर के शफ़्फ़ाक देह से , मगर हर भोर अधूरी तम्मन्ना के साथ ही होती उसकी ,

जो शायद कभी पूरी ना हो ‌।

0 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.