Title

गीत गाता हूं मैं

Originally published in hi
Reactions 0
416
Prem Bajaj
Prem Bajaj 15 Oct, 2020 | 1 min read

भटकती है ज़िन्दगी वीराने में फिर भी गीत गाता रहता हूं मैं

विरह- गीतों से उर में मचलते अरमानों को भरमाता रहता हूं मैं ।


मन में उठी हूक में ना जाने कितनी छुपी हुई पीड़ा है

समझाने  को उस पीड़ा को नीर बहाता रहता हूं   मैं  ।


तड़प उठती है ज़िन्दगी मेरी स्मृति की कसक उसकी पा कर

दी मुझको जिसने पीर आभार उसका जताता रहता हूं मैं ।


बची - खुची नजदिकियां  भी खत्म हो गई अब तो

उदासियों से भरी ज़िन्दगी में भी बहार लाता रहता हूं मैं ।


व्यथा  * प्रेम* के नयन का नीर बन कर बह रही है

फिर भी हर पल देखो बेवजह ही मुस्कराता रहता हूं मैं ।


0 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.