दिये की लौ से तिमिर भगाएं, फिर से वही विश्वास जगाएं
अनेकता में एकता लाएं जीत कर चुनोतियों को दिखाएं ।
ताली -थाली बजा कर जैसे एकता दिखाई थी वैसे फिर एकता दिखाएं
बस एक - एक दीप जलाना है एक से एक मिलाना है , एक से
एक मिल कर के दिवाली सा प्रकाश होगा ,जब हम सब का साथ होगा ।
होकर के एक जुट इस कठिन समय में भी खुशियां लाएं,
ना गले ना हाथ मिला कर दूर रह कर अपने घर में दीप जलाएं ।
एकता और सद्भाव जगाएं सब मिल कर आपदा का तिमिर हटाएं
खुशहाल देश का सपना सजाएं, हर चेहरे पर मुस्कान लाएं ।
देश के सुन्दर उपवन को नेक इरादों के फूलों से सजाएं
करके जाप महामृत्युंजय का महाकाल से भरपूर शक्ति पाएं ।
आओ मिलकर दीप जलाएं , खुशियों भरी दिवाली मनाएं ।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.