बहुत अच्छा लगता है

बहुत अच्छा लगता है

Originally published in hi
Reactions 0
449
Prem Bajaj
Prem Bajaj 08 Nov, 2020 | 1 min read

बहुत अच्छा लगता है तेरा अपनापन दिखाना , 

वो तेरा मुझे ओ मेरी प्यारी कह के बुलाना ।

कभी रूठना मेरा और तेरा प्यार से मनाना ,

ना मानूं तो थपथपा कर मेरे गालों को जानूं कहकर बुलाना ,

फिर चुपके से मेरे लबों से अपने लबों के पैमाने टकराना ।

कोई हो मुश्किल तो " मैं हूं ना " तेरा ये कह कर ढांढस बंधाना ।

कभी मेरे दृगजल को अपने रसीले लबों पे लेना ,

कभी रख हथेली पर उन्हें सीने से लगाना ,

कभी उस पर तेरा भी चक्षुजल बरसाना ।

प्यार से भर आगोश में वो मुझे गले लगाना ,

हां अच्छा लगता है , तेरा इस तरह प्यार जताना ।

चांदनी रात में देना बाहों का सिरहाना ,

कभी सीने पे अपने मेरे गेसू रख कर सहलाना ।

कभी बांधना बाहुपाश में ,नशीले नैनों के जाम पिलाते हुए ,

उंगलियों से मेरी कस्तुरी को छुना , और मुझे गुदगुदाना ,

उस पर मेरा शर्माना ।

उफ्फ, बस अब और नहीं सब्र कह कर मेरे शफ्फाक बदन से खेलना ,

हटा कर सब शर्मो - हया के पर्दे एक - दूजे में समा जाना ,

दो जिस्मों का एक हो जाना ,और मेरा चर्म सीमा का आनन्द पाना ।

हां .............. बहुत अच्छा लगता है तेरा ये प्यार का तराना , तेरा मुझको यूं गुनगुनाना ।

0 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.