Title

इस दिवाली खरीदें कुछ दिए

Originally published in hi
Reactions 0
401
Prem Bajaj
Prem Bajaj 08 Nov, 2020 | 1 min read

दिवाली 



मां , मां  ये इतने सारे दिए क्यों बना रहे हो  , अरे बेटा दिवाली आ रही है ना इसलिए ‌ ‌।

आहा जी दिवाली है , फिर तो ने कपड़े , मिठाई, और ढेर सारे खिलौने ले लोगे ना ।

हां, हां सब ले देंगे बेटा दिए बिक जाएं इस बार अच्छे से । सुनो जी इस बार तो लल्ला को बहुत सारे खिलौने ले के देंगे ।

हां भागवान , एक बार राम जी कृपा कर दें तो सब अच्छा ही होगा ।

दिवाली वाले दिन ...... मां दिए तो कोई भी नहीं खरीद रहा ,सब रंग-बिरंगी बल्ब की लड़ियां ही ले रहे हैं ‌

 अब हम कपड़े , मिठाई कुछ भी नहीं लेंगे ।

इस बार दिवाली पे हम क्या करेंगे ?  पैसे तो मिले नहीं बाबा को , हम अपना घर कैसे सजाएंगे ?

फिर राम जी हमारे घर नहीं आएंगे ना ? आपने कहा था राम जी सब पर कृपा करते हैं ।

हां बेटा इस बार राम जी ने हम पर कृपा की है , हम ये सारे दिए अपने घर में जलाएंगे , दियो से हम

अपना घर सजाएंगे , देखना फिर राम जी हमारे घर ज़रूर आएंगे । राम जी को दिए प्यारे हैं ।


मौलिक एवं स्वरचित

प्रेम बजाज, जगाधरी ( यमुनानगर )

0 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.