जब प्यार किसी से होता है

जब होता है प्यार अजीब होता है हाल

Originally published in hi
Reactions 0
459
Prem Bajaj
Prem Bajaj 03 Oct, 2020 | 1 min read

जब प्यार किसी से होता है , इक अजीब सा ख़ुमार होता है ।

 मस्ती का आलम रहता है हर पल , दिल बेकरार होता है ।


होता है यार नकाब में फिर भी शौक़े - दीद रहती है हर पल

नज़रों से नज़रें मिलती हैं , आंखों में अश्क बेशुमार होता है ।


हर पल बेकरार रहती है ज़ुबां , करने को राज़ - ए- इश्क ब्यां

मगर इश्क वो बला है ज़ालिम कि ज़ुबां से ना इकरार होता है ।


सीने में होती है सरसराहट , हर पल महसूस होती है उनकी

आहट , झूमता है दिल नशे में ,जब इश्क बेशुमार होता है ।


सताती है *प्रेम * को हर पल यार की याद, तड़पती है रातों में

 ना सुकुन मिलता है रातों में , ना दिन में ना करार होता है ।


0 likes

Published By

Prem Bajaj

prembajaj1

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.