करोना ने ना जाने कितनों के सगे-संबंधी, नाते-रिश्तेदार छीन लिए, कितने ही परिवार उजाड़ दिए, कितनों की मांग सूनी हो गई तो कईयों ने लाल खोए और कोई मां को रोता है तो कोई बहन को, कितने साहित्यकार, कितने सितारे, ना जाने कितनी ही बड़ी-बड़ी हस्तियों को छीना, हज़ारों लोग ऑक्सीजन की कमी से स्वर्ग सिधार गए,अब ऑंखों पर भी असर करने लगा है, ऑंखों के बिना भी तो जीवन, जीवन कहां लगता है, ना जाने और कितना कहर बरसाएगा ये करोना।
अब तक तो बच्चों की तरफ से बेफिक्री थी मगर अब तो बच्चों की जान पर भी बन आई है, करोना की तीसरी लहर का अंदेशा मात्र है, हालांकि वैज्ञानिकों द्वारा इस प्रकार की कोई भविष्यवाणी और पुष्टि नहीं की गई, अंदेशा है कि तीसरी लहर वृद्धों एवं वयस्कों की अपेक्षा बच्चों पर अधिक प्रभाव डालेगी, क्योंकि करोना वेक्सीन का परीक्षण 16 साल से अधिक उम्र वालों पर ही किया गया, सरकार द्वारा हिदायत दी गई, कि बिना परीक्षण किसी बच्चे को वेक्सीन ना लगाई जाए। इसलिए हमें बच्चों को करोना के कहर से सुरक्षित रखना है, बहुत सी सरकारों ने तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन सरकार के साथ-साथ आम जनता को भी सतर्क रहना होगा,बच्चों में यदि कोई भी लक्षण दिखाई दे, बुखार, दस्त, खांसी-जुकाम तो उसमें लापरवाही ना बरतें, तुरंत डाक्टर से सम्पर्क करे, अगर बिमारी का जल्दी पता चल सकेगा तो इलाज भी जल्दी शुरू हो सकेगा, और कम लंबा चलेगा एवं गंभीरता कम होगी, जितना इंतजार करेंगे रोग की गंभीरता बढ़ने की आंशका हो सकती है।
बच्चों को बाहर के खाने से बचाएं, मास्क लगाएं एवं बच्चों को भी लगाएं, फ्रिज का रखा खाना बच्चों को गर्म किए बिना ना खिलाएं, करोना के टीके सरकार मुहैया करवा रही है, उसका उचित लाभ उठाएं, बच्चों को बाहरी लोगों के सम्पर्क से दूर रखें, खासतौर पर 3 से 10 साल के बच्चों का विशेष ध्यान रखें, सबसे बड़ी एवं अहम बात हिम्मत ना हारें।
जागरूकता ही एक मात्र करोना से लडने का हथियार है, सजग रहें, जागरूक रहें, और जन-मानस को जागरूक करें 🙏 करोना का खात्मा कर के रहेंगे, देश को सुरक्षित हम करेंगे, जय भारत।
प्रेम बजाज©®
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.