नया साल हो बेहद बेमिसाल!
इस साल से भी खूबसूरत हो उसकी चाल
आनेवाला साल हो बेहद बेमिसाल!
इसी कामना के साथ, उत्साह और ऊर्जा की ना हो कोई कमी
संतुलित रहे संसार, प्रकृति, आसमां और ज़मीं
कि ये साल भी कुछ कम नहीं था
मेरी मेहनत और मोहब्बत का मिश्रण खूब सही था
मैं लिखती रही, मैं पढ़ती रही
बिना रुके हर हाल में बढ़ती रही
रिश्तों में ज़िम्मेदारियों में,
चुनौतियों और बदलते परिस्थितियों की उलझती धारियों में
मैं खुश हूँ, मैं संतुष्ट हूँ, कि परमात्मा के आशीर्वाद से
हर कार्य संपन्न हुआ एक अटूट विश्वास से
और अरमानों का क्या है, ये तो कभी खत्म नहीं होते
आने वाले साल के लिए हम फ़िर से हैं संजोते
इस साल को मेरा बारंबार नमन और आभार है
और नए साल के लिए ताज़ा दृष्टिकोण और नया विचार है।
Paperwiff
by preetiagrawal