"सबसे बड़ा चुप"

चुप रहना आधी समस्या का हल है

Originally published in hi
Reactions 1
583
Poonam chourey upadhyay
Poonam chourey upadhyay 28 Nov, 2020 | 0 mins read
My life Decision Silence Women

आसां नहीं है ज़िन्दगी की जंग,

बहुत कुछ यहाँ सहना पड़ता है।

जन्म से मरने तक का सफर,

कण कण करके चुकाना पड़ता है।

चुप रहना अब सीख लिया मैंने,

क्योंकि मेरी बातों की कोई कद्र ना थी।

बातें तो बहुत करती थी मैं भी,

पर किसी को मेरी कोई फिक्र ना थी।

जबसे चुप हूं,

तो लोग पूछते मौन क्यों हो?

जब बोलती थी,

तो लोग कहते कि तुम बातूनी बहुत हो।

जिंदगी का सच है ये,

ना तो लोग जीने देते है,ना मरने देते है,

पता नहीं इंसान को किस तराजू में तोलते है।


पूनम चौरे उपाध्याय

मौलिक, स्वरचित

1 likes

Published By

Poonam chourey upadhyay

poonamchoureyupadhyay

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.