मदरहुड वर्सेस मेंटलहुड

एक माँ के रूप में न जाने कितने अवतार लेती औरत फिर भी कैसे किसी काम मे चूक जाती है औरत

Originally published in hi
Reactions 0
995
Pammy Rajan
Pammy Rajan 18 Mar, 2020 | 1 min read

मदरहुड वर्सेस मेंटलहुड, तो क्या हर माँ मेंटल होती है। शायद हाँ...और शायद ना... मेंटलहुड ये वेबसिरिज जबसे देखी अपने इमोशन को रोक नही पाई। हम माँ ही तो है,जो खुद को खोकर अपने बच्चो में खुद को पाने का प्रयास करते है। 

शायद हर माँ को लगता है उसके अपने बच्चे पालन का तरीका सही है। वो अपने बच्चे को सही परवरिश दे रही है है। लेकिन कभी सख्त और कही ढ़ीले कदम हम माँ के दिल को हमेशा संशय में रखते है की हम अपने बच्चो के साथ सही तो कर रहे ना। जहाँ माँ की सख्ती देख उसे जेलर की उपाधि से नवाजी जाती है तो दूसरी ओर उसके ढ़ीले कदम को बच्चे की बिगड़ने की वजह बताई जाती है।

कहते है माँ की गलतियों की कोई माफी नही होती,तो क्या माँ को हमेशा परफेक्टनिस्ट होना चाहिए?

माँ कभी थकती नही,तो क्या माँ काफी एनर्जेटिक होती है? 

माँ बीमार नही हो सकती, तो क्या माँ सुपर पावर के साथ जन्म लेती है? 

माँ की पर्सनालिटी कूल होनी चाहिए,तो क्या माँ को गुस्सा नही आ सकता?

माँ को क्या पसंद है?क्या माँ को भी कुछ अच्छा लग सकता है क्या?

नही! माँ भी एक इंसान होती है, उससे भी गलतियां होती है,उसे भी थकान होती है,गुस्सा भी आता है और हर माँ की अपनी च्वाइस भी होती है।

लेकिन हर माँ से ये उम्मीद रहती है की वो देवीटाइप रहे और अपने प्राकृतिक स्वभाव को छुपा कर अपने बच्चो के सामने सुपर कुल माँ बनी रहे।

लेकिन वो शायद गुजरे वक़्त की बात हो गई है। अब माँ का रोल बदल रहा है। मैं खुद को भी बदली हूँ , क्योंकि अब बच्चो के दिल में माँ के रूप का भले ही उपरोक्त नजरिया हो? लेकिन माँ भी जानती है की वो सिर्फ बच्चो और समाज के सामने देवी बनकर नही रह सकती। वो अपना एक मजबूत किरदार बच्चो के सामने परोसना चाहती है। वो जानती है, उनका हर कदम उनके बच्चे की परवरिश को प्रभावित करेगा। वो हर बार जज की जाएगी , वो हर बार अगर जीत नही सकेगी तो हर बार हारेंगी भी नही। 

कही खुद को सख्त तो कही खुद को नरम दिखा कर वो परवरिश के हर मोड़ से गुजरेंगी। क्योंकि बच्चे ही सिर्फ बड़े नही होंगे एक माँ की जिम्मेदारियां भी बड़ी होएगी।

इन जिम्मेदारियों को पूरा करने में कभी मदरहुड तो कभी मेंटलहुड दोनो की ही बराबर भूमिका है।

इसलिए तो शायद हर माँ पागल होती है,अपने बच्चो की 💓💓

शायद मैं भी हूँ...क्या आप भी है?

आपके जबाब का इंतजार रहेगा🙏

मेरे दूसरे ब्लॉग को पढ़ने के लिए मुझे फॉलो करे।

धन्यवाद

आपकी दोस्त 

पम्मी राजन

0 likes

Published By

Pammy Rajan

pammyrblh3

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.