मेड इन इंडिया.... भारत में निर्मित उत्पाद करना है ,,देश की उपलब्ध साधनों का उपयोग करके अर्थव्यवस्था को मजबूती देना है इसमें भूमि, श्रम ,पूंजी आदि का प्रयोग करके माल का उत्पाद करना है यह अभियान जनता से ,जनता के लिए, जनता के द्वारा ,किया जाता है ..इस पहल मे स्वदेशी ब्रांड को पहचान मिलना है ,सामानों का निर्माण करने , देश की प्रतिभा और संसाधनों का कुशल उपयोग ,,घरेलू निर्माता को भारत में माल उत्पाद करने के लिए प्रोत्साहित करना....
मेक इन इंडिया....... यहां अभियान 25 सितंबर 2014 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरु की गई पहल है ,,जो भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास को बढ़ावा देने के लिए लांच की गई है ..इसका उद्देशय विदेशी निवेशकों के लिए भारत को आकर्षित स्थान बनाने, आसानी से व्यापार करने की साथ... विश्वसनीय और विश्व स्तर पर व्यापार का वातावरण तैयार करना है,,, रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराना,, उद्योगों की स्थापना के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का भी विकास,,, विदेशी निवेशको से आय मे बढ़ोतरी ,,,रुपए को मजबूती मिलना,, भारत के बने उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए ....सरकार मेक इन इंडिया को प्रोत्साहित किया है.... इसका प्रमुख उद्देश्य भारत में बनाना है इसके अंतर्गत ऑटोमोबाइल, निर्माण ,रक्षा चमड़ा, रेलवे ,सड़क आदि क्षेत्रों मे निर्माण कार्य करना है।। आसान शब्दों में कहा जाए तो जितने मोबाइल भारत में बनते हैं उसके सभी पाट्स दूसरे देश से लिए जाते हैं..
निश्चित रुप से मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया दोनों ही अलग अलग आर्थिक कार्यक्रम है ... पर दोनों का प्रमुख उदेशय एक ही है. ..सरकार इन दोनों सिद्धांतो को अपना कर भारत की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से आत्मनिर्भर बनाने के लिए बढ़ावा दे रही है.....
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Well written 👍
Thanks dear❤❤
nice
Thanks ❤❤
Please Login or Create a free account to comment.