हमारे जीवन में कमेंट का बहुत प्रभाव पड़ता है, हर क्षेत्र में कमेंट का बहुत महत्व होता है ,,बस मैं यहां लेखन के क्षेत्र में बात कर रही हूं, जब हम अपनी कल्पना के सागर में डूबकर कोई कहानी ,कविता ,रचना या कुछ लिखते हैं तो जब दूसरे पढ़ते हैं ...
अगर उन्हें अच्छा लगता है, तो वे कमेंट के माध्यम से ही हमें पता चलता है कि हमारा लेख कैसा है.... ""वैसे हर लेखक को अपना लेख अच्छा ही लगता हैं।""तभी वह प्रकाशित करता है यदि उसे अच्छा कमेंट मिलता है तो उसे उसे हौसला व ताकत मिलती है ,कि वह ऐसे ही लगातार लेख लिखता रहे .......पर यदि उसे कोई कमेंट ना मिले तो भी उसे हौसला मिलता है.... आप कहेंगे वह कैसे,,,, तो रुकिये जनाब बताती हूँ.... उसे यह हौसला मिलता है कि कोई बात नहीं ...शायद मेरे लेख में कोई कमी रह गई होगी ....जिससे मुझे कमेंट नहीं मिला पर ""मैं अगला लेख, कहानी ,आर्टिकल ....और धमाकेदार एवं खूबसूरत लिखूंगा जिससे मुझे और अच्छे कमेंट मिले.....
इससे यह निष्कर्ष मिलता है कि कमेंट मिले या ना मिले.....सीख जरूर मिलती है तो अपने लेखन कार्य जारी रखे.... हमें और कुछ मिले ना मिले पर आत्म- संतुष्टि पूर्ण जरुर मिलती है .....तो मेरे साथ एक बार फिर अपनी कल्पना के सागर में गोते लगाते रहे और जीवन का आनंद लेते रहे.........
इसी प्रकार से जीवन मे भी होता है खुशी और गम दोनों आते रहते हैं हमें अपने जीवन में ना तो हताश होने की जरूरत है और ना ही गम मे डूब जाने की ....जरुरत है बस सोच,, कुछ कर गुजरने की.....
हमेशा एक सिक्के के दो पहलू होते हैं हेड और टेल... इसी प्रकार जीवन के भी दो पहलू होते हैं सुख और दुख """सुख के बाद दुख आता है और दुख के बाद सुख """आता है ऐसे ही जीवन चलता रहता है, दोनों का अपना-अपना आनंद होता है, अगर हमारे जीवन में सुख और दुख दोनों ना हों तो हम कुछ नया कैसे सीखेंगे !!!
"""गलती कर करके सीखना ही इंसान का काम है....
तो गलती करते रहिए और कुछ नया सीखते रहिये।।
मेरी भावना को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए शुक्रिया.....
...नेहा श्रीवास्तव....💐💐
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Well written 👍
Thanks sonia ji💐💐
Please Login or Create a free account to comment.