#3# ना करो कोई बहाना, शुरुआत अपने घर से करो।
1* गायो, कुत्तों एवं अन्य जानवरों के लिए रोटी ,ब्रेड या टोस्ट जरुर दे।।
२* पॉलिथीन का कम से कम उपयोग करें ।पॉलिथीन के स्थान पर जुट या कपड़े के बैग का उपयोग करें।
३* अपनी घर के दरवाजे या अपनी छत पर चिड़िया के लिए पानी और गेहूं, बाजरा ,चावल कुछ न कुछ जरूर रखें।
४* बिजली का अनावश्यक उपयोग ना करें।
५* अपने घर की जमीन में या गमलो में पेड़-पौधे अवश्य लगाएं।
६* अनावश्यक भोजन ना पकाएं, अपनी जरुरत के हिसाब से बनाएं।।
७* बच्चों को पानी की उपयोगिता एवं कीमत समझाएं।
@धन्यवाद आपकी नेहा☺
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.