जिस देश में बेटियों का वंदन किया जाता हैं..
उस देश में चारों तरफ कोहराम मच गया है ....
ना घरों में सुरक्षित और ना ही बाहर ....कैसी परिस्थिति आ चुकी है...
किस प्रजाति के दानव,जो कुकृत्य करने की सोच भी पालते हैं....
ऐसे शैतानों की धृष्टता का दंड,, इतना भयानक हो....
रूह भी काँपने लगे,, यमराज भी भागने लगे...
जरुरत है बेहद सशक्त कानून बनाने की....
जल्द न्याय व्यवस्था प्रणाली बनाने की... ... किसी की हिम्मत ना पड़े,
कुछ गलत सोचने की ....
बेटियों के परवरिश थोड़ा बदलाव करने की...
परियों से सुंदर बेटियों को ,,थोड़ा ब्रज बनाने की...
बचपन से ही सीखे हुनर,, अपने आत्मरक्षा की...
साहसी इतना बनाना.... हर बात निर्भीकता से अपनों से साझा कर सके....
समय है हर मांए ,, बेटों को भी सिखलाए बेटियों के सम्मान व रक्षा करें,, नैतिकता का पाठ पढ़ाने की...
किसी भी जान-पहचान और अजनबियों से थोड़ा तो होशियार रहें ....
चाहे कितना भी करीबी रिश्तेदार हो,,,
थोड़ा तो सावधान रहे...
सड़क पर निकलते समय,, अपने पास कुछ सुरक्षा के सामान भी रखे..
..हो कैसी भी परिस्थिति ,, अपनी आवाज बेहद बुलंद रखना....
वारदाते दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं ....
कहीं निर्भया तो कहीं जीभ काटी जा रही है ...
कहीं छेड़छाड़, मनमानी होती जा रही है...
इसीलिए वक्त कलयुगी कहला रही है...
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.