हमारे सुपर हीरो

##god#humanbeing#helpfull##love##respect##superheroes👍☺☺

Originally published in hi
Reactions 1
493
Neha Srivastava
Neha Srivastava 22 Jun, 2020 | 1 min read

हमारे सुपर हीरो....

ईश्वर सर्वत्र आ सकते नहीं,

इसीलिए भेजा उन्होंने मात-पिता,

मात-पिता, गुरुदेव ने सींंचा हमें,

सदगुण ,लगन और मेहनत से,

जिनसे हमे बनाया एक सज्जन इंसान...


पिता जी है ,सभी घर की शान,

उनके कंधो पर निर्भर हर सदस्य ,इंसान

अपने कोई ख्वाब नहीं,

बच्चों संग सपने बुनते हैं,

पिता जी, चाहे बच्चे मेरे बने होशियार,

पिता जी के दृढ इरादों से ही,

बच्चे करते ऐसा काम है।


ईश्वर सर्वत्र आ सकती नहीं ,

इसलिए भेजा उन्होंने सेना के जवान ,

वे जाबांजी से सीमा पर लड़ते रहते,

गर्म हवाएं हो या ठिठुरती ठंड,

उनके इरादों में जरा भी ना होती संशय,

हम घरों में रहे सुरक्षित....

इसलिए वे वहां डटे रहें.....


ईश्वर सर्वत्र आ सकते नहीं,

इसलिए भेजा उन्होंने...

डॉक्टर, नर्स और पुलिस मैन स्टाफ,

हमारे लिए ये सभी बने,

करोना वारियर्स के अवतार,

ये वे सब हैं ,जो अपने घरों में जाने से डरते हैं .....

इनसे वज़ह से हम रहे, अपने घरों में सलामत.....

देखो एक जंग सीमा पर और दूसरी जंग हुई वहां पर

कितने सब लोग नेक काम में ही लगे रहे...


ईश्वर सर्वत्र आ सकती नहीं,

इसीलिए उन्होंने बनाया इंसान,

अपनी इच्छा शक्ति के दम पर,

जिससे ये करते ऐसा काम हैं

जिससे ये बने महान है....

सदा दूसरों की ओर मदद का हाथ बढ़ाना है,

अपनी लिए तो जीव, जंतु और पक्षी भी जीते हैं...

जो दूसरों की लिए जो कुछ कर पाए...

वही इंसान महान हैं।


प्रत्येक मनुष्य में सुपर हीरो होता है, जरुरत है उसे पहचानने की। उसे जागृति और निखारने की....

आप से मेरा विनम्र निवेदन है कि हमेशा दूसरों की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाये..

ये सब है हमारे सुपर हीरो जिनकी कोशिश और जोश से हम स्वस्थ और सुरक्षित हैं कोटि-कोटि धन्यवाद और मेरा नमस्कार है।

हमें ईश्वर और सभी इंसानो का शुक्रिया करना चाहिए जो इस कठिन समय में हमारा साथ दे रहे हैं और हमारी मदद कर रहे हैं....

शुक्रिया मेरी भावना को पढ़ने के लिए....

आप सभी का धन्यवाद...

1 likes

Published By

Neha Srivastava

nehadeep

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Vineeta Dhiman · 4 years ago last edited 4 years ago

    Sahi kaha👌👌

  • Neha Srivastava · 4 years ago last edited 4 years ago

    Thanks vineeta ji💐💐

Please Login or Create a free account to comment.