अपनी बेटियों को कम ना आंके....

A strong story of a daughter 💐💐

Originally published in hi
Reactions 1
631
Neha Srivastava
Neha Srivastava 16 Oct, 2020 | 1 min read
Nehadeep💐💐

खुशी दीदी ..."आप अपने नाम के अनुसार हमेशा खुश रहती है ""......रिया ,,,इस मुस्कान के पीछे बहुत सा दर्द छिपा है .... वो क्या दीदी ,,आज अपने मन की सारी बातें मुझसे साझा कर सकती हो ....हां रिया मुझे पता है,, क्योंकि तुम मेरी छोटी बहन की तरह हो......मेरे पिताजी हमेशा से ही हम दोनों बहनों और भाई मे भेदभाव करते थे....

भाई को हमेशा अच्छा खानपान और अच्छे कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाते और हम दोनों बहनों को पास ही के सरकारी स्कूल में पढ़ाते उन दिनो सरकारी स्कूल की पढ़ाई की दशा बहुत अच्छी ना थी ....हमें अच्छा ना खाने पीने को और ना अच्छे कपड़े.....हमेशा ताना सुनाते ...इन्हें क्या करना है..... दूसरों के घर जाकर चूहा चौका ही तो करना है ....... अधिक पढाई का क्या फायदा......

पर..... मेरी दीदी ,,,,हमेशा अपनी परिस्थितियों से लड़ झगड़कर आगे बढ़ जाती .......उनको देखकर ही मैंने भी अपनी जिंदगी के उलझे धागों को सुलझाना सीखा .... और अपनी स्थिति से आगे बढ़कर कुछ करने का सोचा .....

अब दीदी ....एक सरकारी स्कूल में अध्यापिका पद पर कार्यरत हैं.... इसके बाद उन्होंने अपनी शादी का फैसला लिया और आज वो बहुत खुश है....

शादी का सारा खर्चा दीदी ने खुद उठाया ....

मेरे बारे में तो तुम्हें पता ही है ...

अब मैंने अपनी मम्मी पापा और भाई सभी की देखभाल कर रही हूं ....मेरे भाई का एक एक्सीडेंट हो गया.... उनका पैर टूट चुका हैं ...वो बिल्कुल चल नहीं सकते .....

.....इसलिए सारी जिम्मेदारी मुझ पर आ गई....

मैं अपने माता-पिता दोनों की अच्छी सी देखभाल कर रही हूं .....पिताजी को कभी-कभी पछतावा होता है .....उन्होंने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया .....पर मैं उन्हें समझाती हूं ,,,

....जो हो चुका उसे हम बदल नहीं सकते...हम अपने आज को अच्छे से जी सकते हैं ....

अब उन्हें समझ में आ गया कि बेटियों को कभी कम नहीं समझना चाहिए ....

"" अपनी बेटियों को कभी कम ना आंके ""अच्छी परवरिश व सही मार्ग दर्शन ""देकर समाज में बेटियों को अच्छे पद पर कार्यरत हो सकती हैं.... बस एक मौका मिलने की देर है.....

वो भी एक दिन सबके लिए एक आदर्श और प्रेरणा बन जाती हैं... खुशी ने मुस्कुराते हुए अपनी सारी कहानी रिया के सामने रख दी.... रिया बड़े जोश से ये बातें सुन रही थीं....

@नेहादीप💐


1 likes

Published By

Neha Srivastava

nehadeep

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Sonia Madaan · 4 years ago last edited 4 years ago

    💙 nice

  • Neha Srivastava · 4 years ago last edited 4 years ago

    Thanks dear 💐💐

Please Login or Create a free account to comment.