अगर इंसान में कुछ करने की लगन हो तो मुश्किल से मुश्किल पहाड़ भी उसका कुछ नही बिगाड़ सकते l कठिन और दुर्गम मार्ग भी उसका रास्ता नहीं रोक सकते | इस बात को सच कर दिखाया हरियाणा की अनु कुमारी ने |
हरियाणा की अनु कुमारी की शादी दसवीं पास करते ही हो गई थी जबकि वह अभी और पढ़ना चाहती थी| ससुराल पहुंच कर उन्होंने अपनी इच्छा अपने ससुराल वालों को बताई | ससुराल वालों ने उनकी पढ़ाई को आगे जारी रखने का फैसला किया |
रीति रिवाज के कारण उनका विवाह जल्दी कर देने के कारण उनके मायके वालों को भी पछतावा हुआ और उन्होंने भी आगे की पढ़ाई में उन्हें भरपूर सहयोग प्रदान किया और उनके पुत्र को मायके में ही रखा जब तक उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी नही कर ली |
मेधावी अनु कुमारी ने इंटरमीडिएट और बीए की परीक्षा बहुत अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण की और 2017 में सेकंड रैंक के साथ आईएएस टॉपर बनी और एक मिसाल कायम कर दी|
गांव वालों ने भी इस प्रथा को को बदल दिया की बेटियों की शादी जल्दी ही कर दी जाए | आज उनके गांव की सभी लड़कियां उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर है अनु कुमारी के त्याग और लगन को सलाम |
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
बहुत बढ़िया
🙏🌹
Please Login or Create a free account to comment.