सच कहा आपने

..

Originally published in hi
Reactions 0
964
Nalini Mishra dwivedi
Nalini Mishra dwivedi 09 Jan, 2020 | 1 min read

शाम के छः बज रहे थे, आशा जी टीवी देख रही थी। सीमा का फोन आता है, "माँ मुझे आने मे एक घंटा लेट हो जाएगा ऑफिस मे काम थोड़ा ज्यादा है।" "ठीक है बहु।" उन्होंने सोचा अभी तो बहु के आने में टाईम है, तब तक सब्जी ही काट लेती हूँ, आशा जी सब्जी लेकर काटने बैठ जाती हैं, डोरबेल बजती है। आशा जी दरवाज़ा खोलती हैं। आइये "प्रेमा जी" कैसी हैं आप? मैं तो ठीक हूँ। दो दिनों से टहल नहीं रहीं हैं आप? 

क्या करें घुटनों के दर्द के वजह से परेशान हैं, आज थोड़ा आराम लग रहा है ।

बहु .....दिखाई नहीं दे रही, अभी ऑफिस से नहीं आई? 

हाँ, आज उसे आने मे थोड़ा लेट हो जाएगा। अच्छा! तो आपको बोल दिया सब्जी काटने के लिए, ये बहूएं भी अपने ऑफिस का बहाना कर घूमने चली जाती हैं और अपनी सास से काम कराती हैं, देखिए आज आप से सब्जी कटवा रही हैं, कल आप से खाना बनवाएंगी। नौकरी खुद करेगी घर का काम हमसे करवाएगी, अभी से सजग हो जाइये नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा, इसलिए मैंने अपनी बहु की नौकरी छुड़वा दी।

मुझे आप की सोच पर हँसी आ रही है जो बहु सुबह 5 बजे से लेकर रात के  दस बजे तक लगातार काम करती है, इस बीच हम थोड़ी मदद कर दें तो क्या बुराई है। आखिर बहु के आने से पहले भी तो हम काम करते थे। वो भी तो इंसान है, वो भी थकती है, हमें तो अपनी बहु पर गर्व करना चाहिए कि वे घर-ऑफिस दोनों अच्छी तरह से संभाल रही है"। अगर कभी-कभार लेट हो जाता है तो इसका मतलब थोड़ी कि हम उनकी नौकरी छुड़वा दें, ये उनकी मर्जी होनी चाहिए कि उनको नौकरी करनी है कि नहीं। मैंने कभी अपनी बहु पर रोक-टोक नहीं की, "रिश्ते हमेशा समझदारी से चलते हैं"। आपने अपनी बहु की नौकरी छुड़वा के गलत किया। आप अपने समय में नहीं कुछ कर सकी, अब आप वही अपने बहु के साथ कर रहीं हैं। आप सिर्फ अपने बारे में सोच रही हैं। आप ही बतायें अगर आप की बहु की जगह आपकी बेटी होती तो आप यही सोचतीं? 

सच...... कहा आप ने कितनी गलत थी मैं। मैने कभी अपनी बहु के बारे नहीं सोचा, हमेशा अपने बारे में ही सोचा, वो क्या चाहती है कभी इसकी परवाह की नहीं, कितनी खुदगर्ज हो गई थी मैं, आपने मेरी आँखें खोल दीं। आप मेरी बातों में नहीं आईं लेकिन मैं किसी की बातों में आकर अपनी बहु की नौकरी छुड़वा दी। लेकिन अब सही मैं ही करुंगी ।

धन्यवाद ।।

डिस्क्लेमर के व्यक्तिगत कि वे उसके है ।

0 likes

Published By

Nalini Mishra dwivedi

nalini

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.