आज हम बालों के विषय मे बात करेंगे।बालो की समस्या, बहुत ही चर्चित समस्या है। आजकल हर दूसरा इंसान बालों की growth का इलाज ढूंढ रहा है।
चलिए आज मैं भी कुछ जानकारी आपको दे दू। जो मुझे जानते हैं, वो ये ज़रूर मानेंगे कि मेरे बाल कितने घने है। बचपन से ही मेरे बाल बहुत घने है। क्योंकि हमने कभी भी shampoo ka इस्तेमाल नहीं किया। आंवला, शिकाकाई, रीठा ये shampoo का काम करते हैं हफ्ते मे एक बार या दो बार इससे बाल धोने चाहिए। रात को तीनों चीज़े कुनकुने पानी में भिगो कर रख दे। सुबह उसी पानी को सिर मे shampoo की तरह मले और फिर साफ पानी से स्नान कर ले। निश्चित ही आपके बालो का झड़ना कम हो जाएगा। बालो मे मजबूती आएगी और आपके बाल धीरे धीरे घने और काले दिखने लगेंगे।बालो मे कुदरती चमक आयेगी। कभी कभार नींबू रगड़ लो। कभी दही लगा लो। ये सब कुदरती चीज़े इस्तेमाल करते हुए, कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपके बाल साफ, चमकदार और मजबूत हो जाएंगे।
एक ओर जरूरी, महत्वपूर्ण बात, कभी दूसरों की कंघी इस्तेमाल ना करें । हमेशा आपकी अपनी कंघी अलग रखें। घर मे जिस तरह सबका टूथ ब्रश अलग होता है, उसी तरह अपनी कंघी भी अलग रखे। कही बाहर भी जाए तो अपनी कंघी अलग रखे।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.