कुछ आपके लिए....

Hairfall control

Originally published in hi
Reactions 0
241
Mrs Veena Mayne
Mrs Veena Mayne 22 Oct, 2022 | 1 min read

आज हम बालों के विषय मे बात करेंगे।बालो की समस्या, बहुत ही चर्चित समस्या है। आजकल हर दूसरा इंसान बालों की growth का इलाज ढूंढ रहा है।


Veena Mayne 1969


चलिए आज मैं भी कुछ जानकारी आपको दे दू। जो मुझे जानते हैं, वो ये ज़रूर मानेंगे कि मेरे बाल कितने घने है। बचपन से ही मेरे बाल बहुत घने है। क्योंकि हमने कभी भी shampoo ka इस्तेमाल नहीं किया। आंवला, शिकाकाई, रीठा ये shampoo का काम करते हैं हफ्ते मे एक बार या दो बार इससे बाल धोने चाहिए। रात को तीनों चीज़े कुनकुने पानी में भिगो कर रख दे। सुबह उसी पानी को सिर मे shampoo की तरह मले और फिर साफ पानी से स्नान कर ले। निश्चित ही आपके बालो का झड़ना कम हो जाएगा। बालो मे मजबूती आएगी और आपके बाल धीरे धीरे घने और काले दिखने लगेंगे।बालो मे कुदरती चमक आयेगी। कभी कभार नींबू रगड़ लो। कभी दही लगा लो। ये सब कुदरती चीज़े इस्तेमाल करते हुए, कुछ ही समय में आप देखेंगे कि आपके बाल साफ, चमकदार और मजबूत हो जाएंगे।

एक ओर जरूरी, महत्वपूर्ण बात, कभी दूसरों की कंघी इस्तेमाल ना करें । हमेशा आपकी अपनी कंघी अलग रखें। घर मे जिस तरह सबका टूथ ब्रश अलग होता है, उसी तरह अपनी कंघी भी अलग रखे। कही बाहर भी जाए तो अपनी कंघी अलग रखे।




0 likes

Published By

Mrs Veena Mayne

mrsveenamayne

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.