दोस्तों अभी तक हमने कांगड़ी में कुछ शब्द और सवाल-जवाब सीखें हैं। आज हम सीखेंगे कि यदि किसी को बधाई या आशीष देने हों तो किस तरह से कांगड़ी में भाषा में बोलेंगे ।
1. नव वर्ष की बहुत बधाई हो ।
नोये सालै दियाँ बड़ियाँ बधाईयाँ होण ।
2. आपको जन्मदिन की बहुत बधाई हो ।
तुहाँ जो जन्मदिने दियाँ बड़ियाँ बधाइयां ।
3. यह दिन बार-बार आये !
ए दिन औंदा रेहयो ।
4. शादी की बधाई हो ।
ब्याहे दियाँ बड़ियाँ बधाइयां ।
5. फलो फूलो ।
जयून्दे रेहया ।
6. आपको परीक्षा में सफलता प्राप्त हो ।
तुहां दे पेपर खरे होण, बदिया नम्बराँ कन्ने।
7. आपकी अच्छी नौकरी लग जाए ।
तुहाँ दी वदिया नौकरी लगी जाए ।
8. बेटा/बेटी होने की बहुत बधाई ।
मुन्नु/मुन्नी जमणे दीयाँ बधाइयां होण ।
9. नया घर लेने की बधाई ।
नोये घरे दियाँ बधाइयां होण ।
१०. तनख्वाह बढ़ने की बधाई ।
पैहे वदणे दियाँ बधाइयां ।
कृपया इस पाठ का अभ्यास करें, अगले पाठ में हम सीखेंगे काँगड़ी/हिमाचली भाषा में 'धन्यवाद' बोलना ।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.