भगवान और डॉक्टर

भगवान और डॉक्टर , दोनों एक समान हैं, डॉक्टर्स को समर्पित मेरी यह कविता जरूर पढ़ें🙏

Originally published in hi
Reactions 1
664
Sunita Pawar
Sunita Pawar 01 Jul, 2020 | 0 mins read
#doctor's day

भगवान पर पूरी आस्था है ,

वह एक सकारात्मक ऊर्जा है ।

डॉक्टर से भी वो ही वास्ता है ,

वह एक जीवनदायिनी ऊर्जा है ।

भगवान हर जगह विराजमान है,

डॉक्टर हैं तो जान में जान है ।

भगवान को महसूस आसपास किया ,

डॉक्टर का तो सदा सत्याभास किया ।

भगवान ने हमको साँसें दी, ये जीवन दिया ,

बुझती साँसों को कई बार डॉक्टर ने सम्भाल लिया ।

भगवान ने अपना रूप हमको दिखलाया ,

मानव रूप में बनकर वो डॉक्टर आया ।

यूँ तो अच्छी नहीं होती तुलना किसी की किसी से,

परंतु वो डॉक्टर ही है जिसे भगवान तुल्य बताया।

सच्चे डॉक्टर होने का उन्होंने फ़र्ज़ अपना निभाया,

इतनी बड़ी आपदा के समय भी डॉक्टर कभी न डगमगाया ।

नवजात शिशु की माँ बनकर उनका दिल बहलाया,

संक्रमित बच्चों को खेल दिखा कर उनका दर्द मिटाया ।

डटे रहे वो भारी किट पहनकर, मरीज की जान बचाने,

स्वस्थ होते मरीजों को देख, वो दिल से लगे ताली बजाने ।

मजबूर हुए डॉक्टर भी, जब लाखों लोग चपेट में आये ,

लोगों को मरते देख उन्होंने भी खूब आँसू बहाए ।

बेबसी जब छाई चारों ओर, न इलाज़ का पता, न कोई बनी अभी दवा ,

डॉक्टर फिर भी डयूटी पर तैनात रहे, भगवान से करते वो भी दुआ ।


भगवान पर अपनी पूरी आस्था है

डॉक्टर से भी अपना ये ही वास्ता है

भगवान ही हमको आपदा से बचाएगा

अब डॉक्टर की ओर ही सही रास्ता है ।


1 likes

Published By

Sunita Pawar

meri_pankti-man_ke_vichar023h

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • VRINDA S. CHAUHAN · 4 years ago last edited 4 years ago

    Well written!

  • Sunita Pawar · 4 years ago last edited 4 years ago

    Thankyou Vrinda ji❤️

Please Login or Create a free account to comment.