हिमाचली/काँगड़ी में धन्यवाद

हिमाचली भाषा में धन्यवाद कैसे कहा जाता है, जरूर पढ़ें यह ब्लॉग।

Originally published in hi
Reactions 1
781
Sunita Pawar
Sunita Pawar 19 Jun, 2020 | 1 min read

दोस्तों, मुझे विश्वास है कि आपको कांगड़ी भाषा सीखने और बोलने में बहुत मज़ा आ रहा होगा । इस भाषा का उच्चारण लगभग पंजाबी जैसा ही होता है, कभी-कभी लोग धोखा खा जाते हैं कि हम कांगड़ी बोल रहे हैं या पंजाबी परन्तु कांगड़ी और पंजाबी शब्दों और लय में अंतर होता है ।


आईये आज सीखते हैं कि यदि हमको किसी का आभार या धन्यवाद प्रकट करना पड़े तो कैसे करेंगे ?


1. अनेक धन्यवाद ।

  बड़ा बड़ा धन्यवाद जी ।

2. आपकी सलाह के लिए धन्यवाद !

  तुहां दी सलाई ताईं बड़ा बड़ा धन्यवाद   

  जी ।

3. इतने सुंदर गिफ्ट के लिए धन्यवाद ।

  इन्ने छैल गिफ्टे ताईं बड़ा धन्यवाद ।

4. मुझे प्रोत्साहित करने हेतु धन्यवाद ।

  मिंजो ऐडी हिमत देणे ताईं बड़ा धन्यवाद ।

5. मुझे रास्ता बताने के लिए शुक्रिया ।

  मिंजो रस्ता दसणे ताईं बड़ा धन्यवाद ।

6. मुझे पानी पिलाने के लिए धन्यवाद ।

  मिंजो पाणी पेयाणे ताई बड़ा धन्यवाद ।

7. मुझे अपनी गाड़ी देने के लिए धन्यवाद ।

  मिंजो अपनी गड्डी देणे ताईं धन्यवाद ।

8. मुझे समय देने के लिए आभार ।

  मिंजो अपना टैम देणे ताईं धन्यवाद ।

9. मेरे बच्चों का ध्यान रखने के लिए  

   शुक्रिया ।

  मेरे निक्के आणेयाँ दा ध्यान रखणे ताईं

  धन्यवाद ।

१०. मेरा ब्लॉग पढने के लिए धन्यवाद ।

   मेरा ब्लॉग पढने ताईं बड़ा धन्यवाद ।

दोस्तों बताइएगा, आपको कैसा लगा आज़ का पाठ ।

यदि अच्छा लगा तो कहिएगा.....

"बड़ा छैल लगैया" ।




    

1 likes

Published By

Sunita Pawar

meri_pankti-man_ke_vichar023h

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.