शब्द।

शुरुआत हमेशा मुश्किलों से भरी होती है। इस कविता में कवि ने अपनी व्यथा, शब्दों के माध्यम से उड़ेल कर रख दी है। पहचान और स्वीकृत हर कलमकार की इक्षा होती है। इन्ही भावों को कविता व्यक्त करती है।

Originally published in ne
Reactions 1
408
Manoj Kumar Srivastava
Manoj Kumar Srivastava 10 Jul, 2022 | 0 mins read

आज मैं एक शब्द हूँ,

अव्यक्त

अनसुना सा।


आज मैं एक शब्द हूँ,

अपरिचित

कुछ छुपा सा।


आज मैं एक शब्द हूँ,

अलिखित

कुछ मिटा सा।


आज मैं एक शब्द हूँ,

अव्यक्त, अपरिचित, अलिखित सा।


ऐसा क्या है जो मुझमें नही है?

मेरा व्यक्तित्व खुला आसमान है।

मेरी अस्मिता मुझमे विद्यमान है।


ऐसा क्यों है?

जब ये शब्द मुखर हो जाएगा,

हर गली नुक्कड़ पर पहचाना जाएगा,

जब इस शब्द की अपनी कीमत होगी,

इसकी गूँज कोने कोने होगी।


तब तुम,

अपना लोगे,

अपना पन्ना दोगे,

शब्द को वाक्य कहोगे!


अभी,

क्या कमी है मुझमे?

एक बार सिर्फ एक बार,

पढ़ो तो सही।

क्योंकि,

समय आएगा,

जब ये शब्द विचार में बदल जायेगा,

गगनचुंबी पताकाएं फहराएगा,

और शब्दों को दिशा दिखलायेगा।


ऐसा होने तक,

ये विचार एक शब्द है,

अव्यक्त, अपरिचित, अलिखित सा।





1 likes

Published By

Manoj Kumar Srivastava

manojkumarsrivastava

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.