जिंदगी में आकर। जिंदगी के मायने ही बदल दिए हैं। मेरी बुझी सी आंखों में कई सपनों ने जन्म लिया।
तुमने मुझे संवारा है, तुमने मुझे निखारा है, तो तुमने ही तो मेरे हुनर को परखा है।
हीरे की परख जोहरी को होती है।
मेरी प्रशंसा करके मेरे आत्मविश्वास को तुमने ही तो बढ़ाया है।
मेरे अपनों ने तो हमेशा मुझे खोटा सिक्का कहकर ही पुकारा है।
पर तुम सब कर सकती हो यह कहकर
मेरे हुनर को तराशा भी तो तुमने ही है।
मेरी जिंदगी तो बेरंग सी पड़ी थी।
उसमे अपने प्यार का रंग भरा भी तो तुमने ही है ।
।मेरी हर कमी को अपनी खूबियों से,
छुपाया भी तो तुमने ही है ।
पत्नी से मम्मी तक के सफर में
कभी दोस्त बनकर, तो कभी पति बनकर, अपना फर्ज बखूबी निभाया भी तो तुमने ही है।
बच्चे की देख रेख हो, या रसोई के काम हो।
हर कामो मे मेरा हाथ बटाया भी तो तुमने ही है।
जिंदगी के हर छोटे बड़े फैसलों में मेरी राय लेकर
मुझे बड़ा बनाकर मेरा मान बढ़ाया भी तो तुमने ही है।
जिंदगी के हर मोड़ पर कदम से कदम मिलाकर
साथ भी तो निभाया तुमने ही है।
मेरी आंखों में एक आंसू भी ना आए ।
इसका ध्यान भी तो रखा तुमने ही है।
मेरी हर गलती पर मुस्कुरा कर सजा देने की वजाय,
नजरअंदाज किया भी तो तुमने ही है।
मेरी बीमारी की हालत में सेवा को भार नहीं ।
प्यार समझ कर उठाया भी तुमने ही है।
मेरे चेहरे पर एक मुस्कुराहट के लिए जानबूझकर गलत बोलकर, खुद को मजाक का पात्र बनाया भी तो तुमने ही है।
मेरे परिवार को हमारा परिवार मानकर मुझे खुशी का एहसास कराया भी तो तुमने ही है।
मेरे खुशी में खुश, मेरे गम में दुखी होकर।
सच्चे दोस्त होने का फर्ज निभाया भी तो तुमने ही है।
पथरीले रास्तों में हाथ थामे साथ चल कर,
आसान बनाया भी तो तुमने ही है।
कभी प्यार से तो कभी नोकझोंक की तकरार से,
इन रिश्तो को खट्टा मीठा और खूबसूरत बनाया भी तो तुमने
ही है।
जब तक सांसे चलेगी तुम मेरी जीवनसंगिनी रहोगी।
यह कहकर मेरी फिक्र को कम भी तो तुमने ही किया है।
मेरी जीवन में आकर ।
उसे खुशनुमा बनाया भी तो तुमने ही है।
मेरे जीवन का आधार बन कर।
उसको सार्थक बनाया भी तो तुमने ही है।
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Very nice
Thank you so much
वाह
Thank u Sonu ji🙏🙏
Please Login or Create a free account to comment.