जोगिरा सा रा रा रा...!

जोगिरा सा रा रा रा, उत्तर भारत का प्रसिद्ध लोकगीत है जो एक तरह का व्यंग्य होता है। इसका प्रश्नोत्तर जोगिरा अंक आपके सामने प्रस्तुत है। ये संवाद जोगी अर्थात ज्ञानी व औरत के बीच का है।

Originally published in hi
Reactions 0
1513
Manisha Dubey
Manisha Dubey 02 Mar, 2020 | 1 min read

"होली की उमंग, तू देख मेरे रंग, मन मेरा मलंग,

'बाबा' नहीं बाँका मैं छबीला क्या चलेगी मेरे संग?

चाहें बाबा हो या बाँका सबके एक से हैं ढंग,

कभी बीच राह छोड़ देगा मुझे हो कर तू तंग!"


जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !


"तकलीफ अपनी सारी तू करे संतों से जा कर बयां,

मस्त मौला ये साधू जन तेरी पीड़ा को हर लेंगे क्या?


किससे कहूँ मैं पीड़ा अपनी, मेरी यहाँ सुनता है कौन,

कम से कम वो सुनता बात मेरी,हो कर बिल्कुल मौन!"

जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !

"मोक्ष पाने के लिए तू जब प्रवचन सुन कर आती है,

क्या है खबर कि अँधविश्वास का टोकरा संग लाती है?


ज्ञान की खातिर मैं कब भला प्रवचन सुनने जाती हूँ,

वहाँ का ज्ञान वहीं रख देती खाली हाथ घर आती हूँ!"


जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !


"वो बोलेंगे , खूब बोलेंगे , जो जी चाहे वो बोलेंगे,

रहना ज़रा बच-बच कर तू कि जेब तेरी टटोलेंगे?


गाड़ी-बंगला, ये धन दौलत सब कुछ मोह माया है,

नारी का रखा ख़जाना कहो क्या कोई खोज पाया है!"


जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !


"समोसे संग चटनी खाएगी भाग्य तेरा खुल जाएगा,

लेकिन लगी गर मिर्च ज़ियादा पानी कौन पिलाएगा?


जीवन जिसका बेस्वाद हुआ उसे तीखा क्या सताएगा,

इसी बात पर साथी मेरा रोज समोसा तो खिलाएगा!"


जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !


"यहाँ दान जितना लुटाएगा धन तू उतना ही पाएगा..

क्या भगवान जा कर घर, तेरी तिजोरी भर जाएगा?

एक तिजोरी है नारी लाज, हर कोई हाथ लगाएगा

भगवान हमेशा आएगा लेकिन लाज बचा न पाएगा!"

जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !


"बाबा ने अगर कह दिया तू कुतिया बन जाएगी,

अपने भूखे बच्चों को क्या खाना न खिलाएगी?


न बैल बनेगा तू कभी न मैं कुतिया बन जाऊँगी,

बच्चा मैं जनूँगी, इसे खाना भी मैं खिलाऊँगी !"


जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा !


"अंतर मंतर काली छू कह, हाथ अपने घुमाएगा

क्या बाबा के आशीर्वाद से चमत्कार हो जाएगा?

ये बाबा-वाणी अगर सभी उपाय सही ही बताता,

तो क्या आज अपने देश का उद्धार न हो जाता !!"


जोगी जी वाह वाह

जोगी जी वाह वाह

जोगिरा सा रा रा रा रा रा रा रा रा रा...!!!

0 likes

Published By

Manisha Dubey

manisha dubey4lhc

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.