हमारी हसीन मोहब्बत
मेरा आईने मे देखते हुए बिंदी लगाना,
तुम्हारा मुझे प्यार से देखना,
मेरे संवरने पर तुम्हारा बिखरना,
तुम्हारे बिखरने पर मेरा पिघलना,
फिर मेरा शर्मा के तुमसे लिपटना,
और तुम्हारा मुझे कसके पकड़ना,
इतने मे फोन की घंटी बजना और,
ऐसी सुबह का ख्वाब देखते हुए हर सुबह जगना,
उफ ये हमारी हसीन मोहब्बत...
Paperwiff
by kinjalbarad