एक लड़की थी...!!!

We come across numerous articles everyday talking about new rape cases happening in the country. And it is considered to be the fourth most common crime against women. According to the latest NCRB report, India see around 88 cases per day. And not all cases are reported. Most of the cases go unreported. This poem is about any girl, who has been a victim of an attempted or completed rape in her lifetime.

Originally published in hi
Reactions 1
411
Khushbu Thakkar
Khushbu Thakkar 07 Dec, 2020 | 1 min read
#saynotorape #girl #hindipoetry #poetry #firstpost #rapecases

कल ही तो आई थी वह यहाँ उड़ने,

तितली बनकर इस फूल पर बैठने

किसे पता था यह फूल कांटे बनकर चुभेंगे

और मौत की सेज बनकर उसके करीब आएंगे


एक लड़की थी, नादान सरफिरी तितली सी वो,

प्यार और शोषण के बीच रखे आईने को

देख नहीं पाई, जिसमे वो खींची चली गई

अब शायद चाहकर भी बाहर न आ पाई


उन बालो को नोचकर, क्यों जज़्बातो को बिखेर दिया?

रूह को तड़पाकर, क्यों ज़िंदा छोड़ दिया?

उन चीखो को कोई सुन क्यों नहीं पाया?

उस ख़ामोशी को कोई समझ क्यों नहीं पाया?


लूटकर एक बार वो नजाने कितनी बार लूटती है

नजाने कैसे सारे छालो को दूर करती है

इस महाभारत के दरबार मे फिर वही लुटेगी

कल की द्रौपदी आज नया किरदार बनकर आएगी


साँस बाकी है, हौंसले बिखरे है,

ना कोई चाहत तो ना कोई ख्वाब बाकी है


बिन पानी बहती आँखों से,

खौलते हुए जिस्म से,

वो अपने जज़्बातो को टाँकती है

क्योंकि चुप्पी की तो अब आदत बन गई है


घर वही पुराना है,

मगर ये दरारें नई है

दिल वही पुराना है,

बस टूटकर बिखर गया है


सुना है आज-कल नए रंग बन रहे है

जो दरारें भरने की गारंटी देते है

शायद इतनी गारंटी तो बैठे बैठे

बीमा कंपनी वाले भी नहीं देते


तो सोचा कि इस्तेमाल कर लिया जाए

किसे पता कब क्या हो जाए?

शायद इन छोटी छोटी दरारो से

बने इस बड़े घाव को भी जोड़ दे


उन रंगों ने काले कागज़ पर काला रंग लगाकर

छोटी छोटी कुछ दरारें भरकर

दिल को जैसे तैसे जोड़ दिया

पर इन घाव को खुला छोड़ दिया


एक तितली थी, जो आज यहाँ से उड़ गई

एक लड़की थी, जो जीकर भी मर गई!









1 likes

Published By

Khushbu Thakkar

khushbuthakkar

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.