कभी ना भूलने वाली बरसात की रात

टूटा हुआ दिल

Originally published in hi
Reactions 0
644
Kavita Singh
Kavita Singh 15 Jul, 2020 | 1 min read



मा और राहुल एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे। सीमा तो राहुल पर जान छिड़कती थी। सीमा और राहुल की मुलाकात कॉलेज में हुई थी जब दोनों फाइनल ईयर में थे। बहुत ही कम दिनों में दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी। कॉलेज से निकलते निकलते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई थी। सीमा अमीर परिवार से थी, जबकि राहुल बहुत ही साधारण परिवार से था। सीमा राहुल से प्यार करने तो लगी थी लेकिन उसका रिश्ता क्या शादी तक पहुंच पाएगा सोच कर हमेशा परेशान रहती। पढ़ाई पूरी करने के बाद राहुल नौकरी करने लगा और सीमा के घर वाले उसके लिए लड़का ढूंढने लगे। सीमा परेशान रहने लगी, वो राहुल से शादी करना चाहती थी लेकिन उसके घरवाले इस शादी के लिए कभी तैयार नहीं होते। सीमा राहुल के साथ घर से भाग कर शादी करने के लिए भी तैयार थी। एक दिन सीमा राहुल से मिलकर घर से भागने की योजना बनाने लगी। राहुल सीमा से प्यार तो करता था लेकिन उसमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो सीमा को भगाकर उससे शादी कर ले। सीमा के साथ साथ राहुल अपने माता-पिता और अपनी बहनों के बारे में भी सोच रहा था। राहुल डर रहा था कि कहीं उसके द्वारा उठाया हुआ एक ग़लत क़दम उसकी और उसके परिवार की जिंदगी ना ख़राब कर दे। राहुल ने सीमा को बहुत समझाया कि वो उसे भूल जाए ,उन दोनों की शादी कभी नहीं हो सकती। सीमा ने राहुल की एक बात नहीं सुनी और कह दिया मैं रात के बारह बजे अपने घर के बगल वाली गली में तुम्हरा इंतजार करूंगी, तुम आ जाना और हां पैसों की चिंता तुम मत करना। कहकर सीमा वापस चली गई लेकिन वो राहुल को चिंता में डाल गई। राहुल सीमा के साथ भाग कर शादी करने के पक्ष में नहीं था । जैसे जैसे रात हो रही थी राहुल की दिल की धड़कन के साथ साथ उसका डर भी बढ़ता जा रहा था।आज का मौसम भी इतना ख़राब था कि बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही थी। बादल गरज रहा था , बिजली भी रूक रूक कर चमक रही थी। रात के दस बज गए थे । राहुल के घर में सब सोने की तैयारी में लगे थे लेकिन राहुल के आंख से नींद गायब थी। उसे बार बार सीमा के द्वारा कही गई बात याद आ रही थी , मैं बारह बजे इंतजार करूंगी। राहुल ने बहुत सोचा फिर उसने यही फैसला लिया कि वो सीमा के साथ नहीं भागेगा । शादी के बाद वो सीमा को वो सब सुख सुविधा नहीं दे पाएगा जिसकी वो आदि थी। राहुल ने सोच लिया था वो अभी फ़ोन कर के सीमा को मना कर देगा। राहुल ने सीमा को फ़ोन किया और कहा... सीमा मैं मजबूर हूं मैं तुमसे शादी नहीं कर सकता और इस तरह भागकर तो कभी नहीं। मै चाहता हूं कि तुम मुझे भूल जाओ और तुम्हारे माता-पिता जहां चाहते हैं तुम वहां शादी कर लो। आज के बाद मैं तुम्हें कभी फ़ोन नहीं करूंगा और उम्मीद करता हूं तुम भी मुझे कभी फ़ोन नहीं करोगी! कहकर राहुल ने फोन रख दिया । आज की बरसात की रात सीमा और राहुल के लिए ऐसी रात साबित हुई जिसे दोनों कभी नहीं भूल पाएंगे। उस रात के बाद राहुल परेशान सा रहता उसे हर समय ऐसा लगता कि उसने सीमा को धोखा दिया है पर उस समय राहुल ने वहीं किया जो सीमा के लिए अच्छा था। धोखा ही सही , कम से कम सीमा अपनी जिंदगी से उसे निकाल तो देगी। उस घटना के दो महीने बाद राहुल को पता चला कि सीमा की शादी हो गई । राहुल ख़ुश हुआ जानकर कि सीमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई थी। अब बारी थी राहुल की वो भी सब कुछ भूलकर अपने और अपने परिवार के लिए जीवन में बहुत कुछ करना चाहता था और आगे बढ़ना चाहता था।



0 likes

Published By

Kavita Singh

kavitasingh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.