डाटा को हैकर्स से कैसे बचाये

अब हमारी जिंदगी में अधिकतर काम ऑनलाइन होते हैं और उसके लिए हमें पर्सनल डाटा का इस्तेमाल करना पड़ता है। हैकर हमारी जरा-सी गलती से हमारे पर्सनल डाटा को चोरी कर लेते हैं। इस पोस्ट में हम आपको पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के तरीके उपाय बता रहे हैं

Originally published in hi
Reactions 0
431
kaushlesh Patel
kaushlesh Patel 05 Sep, 2019 | 1 min read

1. स्पैम और फिशिंग ईमेल से बचें।

अधिकतर हैकर्स डाटा चोरी करने के लिए स्पैम ईमेल का उपयोग करते हैं। वो बहुत सारे लोगों को एक जैसे लालच देने वाले ईमेल भेजते हैं और उसमें मैलवेयर, वायरस स्क्रिप्ट शामिल कर देते हैं।


इससे जब भी कोई यूजर हैकर्स द्वारा भेजे गए मेल को ओपन करता है या फिर मेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करता है तो उसके कंप्यूटर सिस्टम में वायरस आ जाता है।


हैकर्स अपने वायरस, मैलवेयर स्क्रिप्ट की मदद से यूजर के डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं और उसके पर्सनल डाटा को चोरी करना शुरू कर देते हैं।


इससे बचने का बहुत ही आसान तरीका है। आप अपने ईमेल इनबॉक्स से सिर्फ उन्हीं मैसेज को खोलें और उन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें, जो आपके किसी जानकार के हो।


अनजाने, Unknown email messages को ओपन ही मत करें, उम्र में दिए गए लिंक पर क्लिक करना तो दूर की बात है। आपको कभी भी ईमेल फिशिंग की प्रॉब्लम नहीं होगी।


2. डोमेन स्पेलिंग चेक करें।

ऐसे बहुत सारे मामले सामने आए हैं, जब hackers ने कुछ प्रसिद्ध और पॉपुलर डोमेन नेम की स्पेलिंग में थोड़ा सा बदलाव करके यूजर्स का डाटा चुराया है।


जैसे कि, ये हैकर्स amazon की जगह amazan, google की जगह gooIe इस तरह से डोमेन की स्पेलिंग चेंज कर देते हैं। यह काम इतनी होशियारी से होता है कि यूजर को पता भी नहीं चलता है।


जब कोई यूजर उनकी वेबसाइट पर विजिट करता है तो यूजर के PC या मोबाइल में Malware Script Enter हो जाती है और उसके जरिए हैकर System Access कर लेते हैं।


इस खतरे से बचने के लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि जब भी आप कभी ब्राउज़र में कोई वेबसाइट ओपन करो तो उसकी Domain spelling check कर ले और साथ ही यह भी चेक कर लो कि वह साइट HTTPS के साथ ओपन हो रही है या नहीं।


अगर आपको कोई भी शक हो तो तुरंत ऐसी साइट को बंद कर दें और ब्राउजर हिस्ट्री क्लियर कर ले। अगर आपके डिवाइस में एंटीवायरस है तो तुरंत अपने डिवाइस को स्कैन कर ले।


3. मजबूत पासवर्ड उपयोग करें।

सिक्योरिटी के तहत एक रिपोर्ट के अनुसार लाखों लोग अपने पासवर्ड के लिए "12345" नंबर इस्तेमाल करते हैं। सोचिए उनके अकाउंट को हैक करना कितना आसान होता है।


अधिकतर लोग ऐसा करते हैं या फिर जिन्हें डाटा चोरी होने के बारे में पता ना हो वह लोग ऐसा करते हैं। और जो भी हो यह गलत है, हमें स्ट्रांग पासवर्ड उपयोग करना चाहिए।


अपने अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने में आपको सिर्फ 2 मिनट का समय लगेगा। ऑल से ना करें और मजबूत पासवर्ड बनाएं, इससे हमेशा आपका अकाउंट सिक्योर रहेगा।


वो आपको बता देना चाहता हूं कि डाटा चोरी और हैकिंग की जितनी भी प्रॉब्लम होती है उसमें से अधिकतर केस कमजोर पासवर्ड ही होता है। यानी हैकर कमजोर पासवर्ड यूज करने वाले यूजर्स पर ज्यादा फोकस करते हैं।


4. अलग-अलग पासवर्ड प्रयोग करें।

हम में से अधिकतर लोग अपने अधिकतर ऑनलाइन अकाउंट के लिए एक जैसा ही पासवर्ड उपयोग करते हैं। इसका मतलब अगर है कर्ज को आपके किसी एक अकाउंट की डिटेल मिल जाए तो वह आपके सारे अकाउंट को हैक कर सकता है।


अपने सभी ऑनलाइन अकाउंट के लिए सेम पासवर्ड उपयोग करना ठीक वैसा ही है जैसे अपने घर के सारे कमरों के लिए एक ही ताली का इस्तेमाल करना।


इस खतरे से बचना बहुत ही आसान है। आपको अपने हर एक अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड इस्तेमाल करना है। इससे अगर कोई आपके किसी एक अकाउंट को एक्सेस कर भी लेता है।


तो वो फिर भी आपके बाकी अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा और आपके एक अकाउंट के सिवा बाकी सभी अकाउंट का डाटा चोरी होने से बच जाएगा।


अगर आपको अलग-अलग पासवर्ड याद नहीं रहते हैं तो आप अलग-अलग अकाउंट्स के पासवर्ड को मैनेज करने के लिए पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं।


5. टू-स्टेप वेरीफिकेशन इनेबल करें।

आज के समय में लगभग सभी वेबसाइट, फोरम, एप और सोशल मीडिया साइट्स 2 step verification सेवा प्रदान करती है। इससे आपके अकाउंट पर लॉगइन करने के लिए OTP Password की जरूरत होती है।


और OTP पासवर्ड सिर्फ आपके मोबाइल नंबर पर आ सकता है। मतलब आप की अनुमति के बिना कोई भी आपके अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

6. सुरक्षित वाईफाई का इस्तेमाल करें।

मोबाइल यूजर्स में यह समस्या आम होती है कि जैसे ही उन्हें कोई फ्री वाई-फाई सेवा मिलती है तो वह बिना कुछ सोचे समझे उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।


उन्हें इसकी खबर तक नहीं होती है कि उनका पर्सनल डाटा चुराया जा रहा है। हैकर्स Wi-Fi नेटवर्क को पहले से ही है करके रखते हैं और जैसे ही कोई उसका इस्तेमाल करता है तो वह उसके डिवाइस को एक्सेस कर लेते हैं।


आपको इसे बचाना चाहिए और केवल सुरक्षित वाईफाई का ही उपयोग करना चाहिए। यहां दिए गए लिंक से आप फ्री वाई-फाई के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान ओं के बारे में जान सकते हैं।

0 likes

Published By

kaushlesh Patel

kaushlesh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.