पहले करियर बने या शादी हो ? | First Come Marriage or Career in Life ?

Originally published in hi
Reactions 0
1304
kaushlesh Patel
kaushlesh Patel 04 Sep, 2019 | 1 min read

पहले करियर बने या शादी हो ?

प्रिय बेरोजगार भाइयों-बहनों के सामने यह सबसे बड़ी problem है और होगी भी क्यों नहीं ?वर्तमान में करियर जहाँ जिंदगी की पहली जरूरत है तो शादी ऐसा ललचाने वाला लडडू कि तिल-तिल जलाये हर सावन हो फीका और body को आग लगाये।


दोनों में फर्क यही है कि करियर से जिंदगी बनती है तथा Life में नई खुशियाँ आती है और जितनी खुशियाँ आती है शादी द्वारा उन पर टैक्स लगता है और दुःख उठाना पड़ता है।

एक लडके की नौकरी द्वारा तरक्की होती है और वह अच्छा पैसा कमाता है और शादी द्वारा उसी income को बैलेंस किया जाता है।


अब जब बात आती है सोचने की कि पहले शादी हो या करियर ? और बात हो लड़कों की तो मैं तो कहूँगा पहले शादी कर लें और अपना नहीं अपनी wife का career बनाने के बारें में सोचें wife का बना तो आपका तो अपने आप ही बन जायेगा।


बस रिस्क एक ही है यदि आपकी पत्नी intelligent हुई तो नौकर और यदि आपको पत्नी में ज्यादा interest हुआ तो आया के रूप में रोजगार की पूरी संभावना बन जाएगी।


वैसे नौकरी से पहले शादी बुरी बात नहीं क्यों कि जो पहले मिल जाये वो अच्छा और शादी में success मिले तो बच्चा।


हाँ बच्चा बड़ा होगा तो problems और खर्चे बढेंगे लेकिन घबराएँ नहीं, जिम्मेदारी बढेगी तो साहस भी बढेगा।


हो सकता है वक्त निकलने पर आपकी संतान आपकी आय को दुगना करने का साधन बन जायेहाँ इसके लिए आपके बाल चांदी के होने की संभावना है।


वैसे आप पहले करियर के बारें में भी सोच सकते हैं पर please सोचे ही, बनाने में ना लग जाएँ क्यों कि आजकल बाल तो इसमें भी सफ़ेद हो रहे हैं। वैसे भी आजकल की लड़कियां ‘ज़ारा’ की तरह नहीं जो बीस-बाईस साल तक अपने ‘वीर’ का इंतज़ार करेगी।


बात लड़कियों की करे तो मेरी उनसे प्रार्थना है कि वो करियर के बारे में नहीं शादी के बारे में ही सोचे वैसे भी उनको आजकल अच्छे life-partner की जगह करियर की ज्यादा चिंता रहती है।


मैरिज & करियर सार-

अब career के बारें में क्यों सोचे ? तो कुछ बातें हैं पहला तो उन्हें एक नया नाम मिलेगा। हक़ जताने के लिए 2 घर मिलेंगे पति को आप से ज्यादा प्यार मिला तो खेलने वाला खिलौना मिलेगाऔर यदि पति को आपसे ज्यादा प्यार हुआ तो lifetime के लिए एक गधा मिलेगा।


कुछ भी ना मिला तो चली जाइये पुलिस station विश्वास है पुलिस का तो एक पत्नी को पूरा सहयोग मिलेगा।चाहे तो पति को torture करके अच्छा खासा माल भी बना सकती हैं। इसलिए करियर की चिंता छोड़े और अच्छे पति की चिंता करें।

wife life

खैर भारत की नारी फ़िलहाल तो पति पे ही सबसे भारी लोकतंत्र में सरकार द्वारा और जिंदगी में समाज द्वारा हो मान्यता जारी।

तो भैयाजी आप की wife की life से आपके जीवन की ख़ुशी जुड़ी है। खैर उपरवाले ने जोड़ी बनायी है तो जुड़ेगी ही। पर समझ में बस एक ही बात नहीं आती कि Life की सबसे बड़ी problem wife है या wife कि वजह से problems आती है।

0 likes

Published By

kaushlesh Patel

kaushlesh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.