दिवाली की जगमग रात में....
दिवाली की जगमग रात में,
बेटीयाँ रंगोली बनाती हैं,
चमकते हुए रंगों से,
बनाती हैं सुंदर आकार।
हर रंग में छुपी है कहानी,
प्रेम और स्नेह की पुकार।
दिवाली की जगमग रात में,
रंगोली की बारीकी बात में।
Paperwiff
by kathakahanistorytelling