आज अचानक घर की सफाई करत बखत रिया खां एक बंद लिफाफा मिलो ऊकी धूरा झरा के ऊके भीतर की चिट्ठी खोलकें पढ़बे बैठी तो मानो कि जैसे होशई उड़ गए ।
सासरे वालन के लानें मन और दिल श्रद्धा से नतमस्तक हो गओ।
चिट्ठी पढ़त पढ़त मन पुरानी गलियन में विचरन लगो.....
कित्ती मुश्किल से मनपसंद जीवनसाथी के संगे रिया को ब्याव तय भओ हतो पर अबे ब्याव में कछु समय हतो कायकि सासरे वाले थोरो वखत और मांग रये हते। उनखा अपने घर की मरम्मत करवानें हती नई बहू के रहबे के हिसाब से घर को सब रखरखाव करने हतो एईसें ब्याव में कछु विलंब हो रओ तो ।
गजब की सुंदर हती रिया एक बार जो देख लेत तो सो मुग्ध हो जात तो । हर कोई ऊखां अपनो बनाबे की चाहत दिल में रखत तो ।
ऊकी सुंदरता से जरबे वाले भी लोग कम ना हते कछु जनें दूषित मानसिकता के रहत हैं सो वे सामने से तो कोऊ को कछु नई बिगारत लेकिन पीठ पीछे ऐसी घात लगात के इंसान कल्पना भी नईं कर सकत ऐसई कछु रिया के संगे घटना घटी।
कोऊ ने रिया के सासरे वालन खा चिट्ठी लिखकें भेजी कि रिया को चरित्र सही नईंया और दूसरे आदमी के संगे रिया के संबंध हैं।"रिया के शरीर में कहां तिल है कहां निशान हैं जो सब कछु विवरण ऊने पूरी चिट्ठी में लिखो हतो ।"
आज अचानक सफाई करत करत दीवान में से पुराने कागज निकारत समय जा चिट्ठी रिया के हाथ लग गयी और वा पढ़त पढ़त थर थर कांपन लगी और ऊकी आंखन से अंसुआ रुकबे को नामई नईं ले रये हते ।
जे तो खुशी के अंसुआ हते जोन ऊके लानें भरोसो ऊके सासरे बालन ने दिखाओ हतो।
जब जा बात रिया ने अपने पति राकेश खां बताई और उनसे पूछी के आपने हमें कभऊं बताओ काय नईंया हमाए लाने ऐसी चिट्ठी आयी ती ।
राकेश ने कई कछु क्षण के लाने हमोंरें विचलित जरूर भये ते चिट्ठी पढ़कें पर हमाये दद्दा ने हमें समझाओ कि "हमने दुनिया देखी है और रिया की सादगी और आंखन में हमनें ऊकी जोन सरलता देखी वा ऐसी बिटिया नईंया जे सब फालतू बकवास बातें आयें इन सब बातन खां तुम अपने दिल से निकार दो।"
और ऊ दिना के बाद हम औरन नें कभऊं इ बात को जिकर तक नईं करो।
सचमें नतमस्तक हो गई ती रिया अपने सासरे वालन के लानें और ऊको दिल अगाध श्रद्धा से भर गओ तो । जोन बेगाने होत भए भी ऊ बखत ऊनोंरन नें ऊ समय ऊके ऊपर जोन अटूट भरोसो दिखाओ हतो।
इते तो रिया के सासरे वालन ने ऊके ऊपर भरोसो हतो पर अगर जा समंदारी ना दिखाई होती तो रिया को जीवन बर्बाद हो जातो ।
कोनऊं भी बिटिया से बदला लेबे के लानें इत्ते नीचे स्तर तक ना गिरो चाहिए ।
आप सबई जनन खां हमाई जा कहानी कैसी लगी पढ़के जरूर बताइयो ।
कामिनी सजल सोनी
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.