अम्मां ! हम पड़ोस के ब्याव में जा रये आप अपनो ख्याल रखियो।
बड़ी बहू नैना ने कई
लाजवंती तो देखतई रै गई एकटक अपनी बहू खां ऊपर से लेकें नीचे तक कित्ती नोंनी लग रई हती लाल सुर्ख जोड़े में लाली.. काजल ...बिंदी.. लगाके सजी संवरी भई चुड़ियन से भरी गोरी कलाइयन से तो नजर हटई नईं पा रई ती ।
ठीक है !!! जाओ
एकदम से उनके जी में एक टीस सी उठन लगी और लाजवंती अपने पुराने दिनन की यादन में खो गई.....
अपने जमाने की सबसें खूबसूरत लड़की हतीं लाजो एक बार जो देखत तो सो मंत्रमुग्ध होके देखतई रै जात तो रग रग में खूबसूरती बसी हती।
पर केत हैं ना !! खूबसूरती एक औरत की जिंदगी में अभिशाप बनकें आउत ।
लाजो के संगे भी कछु ऐसईं भओ सजबे संवरबे पे पाबंदी लग गईं बिंदी काजल चुड़ियन से दूरियां बना दईं गई ।
समय बीतत गओ कछु समय बाद लाजो की शादी भई बला की खूबसूरत लग रई ती दुल्हन के जोड़े में.....फिर वोई कहानी सासरे में भी पाबंदी लगा दई गई सजबे संवरबे पे।
एक हसरतई रै गई जिया में लाजो के लाली सुरमा लगाकें तैयार होबे की...
और अब तो इत्ती उमर हो गई कि नाती पोते भी आंगन में खेलन लगे मों में झुर्रियां हाथन में सिकुड़न पर जी को का करें ???
अब जा जिंदगी तो बार-बार नई मिलत और जीवन में जोन चीज की कमी रहत सो मन में बार-बार ओई खां पूरी करबे की टीस जरूरई उठत।
आज बहू खां देखके अतृप्त इच्छाउन ने जोर पकर लओ और लाजो चल परीं अपनी अतृप्त इच्छा खां पूरी करबे सजबे संवरबे के लानें बहू के कमरा की तरफ..... काये कि जिंदगी ना मिलहे दुबारा.....
आप ओरन खां हमाई जा कहानी कैसी लगी अपने अपने विचार जरूर बताईयो।
कामिनी सजल सोनी
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Bahut badiya kahani...
बहुत बहुत धन्यवाद सखी
Please Login or Create a free account to comment.