सुपर पावर की महत्वाकांक्षा

आज के समय में अभिभावक जरूरत से ज्यादा अपनी महत्वाकांक्षाओं का बोझ बच्चों के नाजुक कंधे पर लाद देते हैं।

Originally published in hi
Reactions 0
654
Kamini sajal soni
Kamini sajal soni 14 Jul, 2020 | 1 min read

खूब चहकती हुई खुशी से झूमती हुई चंचल अपना रिजल्ट लेकर घर आई सबसे ज्यादा खुशी तो उसको आगे की क्लास में जाने की थी बच्चों की खुशियां कहां से शुरू होती है हम बड़े तो इसका अंदाजा भी नहीं लगा सकते कुछ नया पाने की ललक कुछ नया करने का जुनून हर वक्त इस उम्र में रहता है ना तो उन्हें किसी से आगे बढ़ने की होड़ और ना ही किसी के लिए यह भावना के मैं उससे श्रेष्ठ हूं या वह मुझसे कम है। कितने निश्चल और सरल होते हैं बच्चे तभी तो कहा गया है

"बच्चे मन के सच्चे"

पर यह तो हुई बच्चों की बात लेकिन बड़े उन्हें क्या हो गया है कुछ समझ में नहीं आता जहां चंचल को शाबाशी मिलना चाहिए वही उसका स्वागत ढेर सारी डांट के साथ हुआ उस बेचारी को तो यह भी नहीं पता था कि उसे डांट किस बात की पड़ रही है। हां शायद 90% अंको की दौड़ में शामिल नहीं हो पाई थी इसीलिए डांटा जा रहा था।

उसके झर झर बहते आंसू एक पल में उसकी सारी खुशियों को बहा ले गए चंचल को उसके दादाजी खूब जोर-जोर से डांटे जा रहे थे । जबकि ऐसा नहीं था 89% भी शायद मेरी नजर में तो कम नहीं होता तो क्या उनको इतना भी एहसास नहीं हुआ की उस मासूम बच्ची के ऊपर क्या असर हो रहा होगा।


शायद कहीं ना कहीं बच्चों के अंदर जो डिप्रेशन और हीन भावना आ जाती है उसका कारण यही है।

एक हमारा समय था जब 55% अंक लाने पर भी मां की रसोई से सोंधी सोंधी लड्डू की खुशबू आने लगती थी और पूरे मोहल्ले में बड़ी शान से बांटे जाते थे कि हमारे बच्चे का गुड सेकेंड आया है। खुशियां हमसे ज्यादा दूर नहीं रहती थी छोटी-छोटी बातों पर खुश हो जाया करते थे।

पर आज के समय में हम कहां जा रहे हैं क्यों हमें इतनी बड़ी बड़ी उपलब्धियां भी खुश नहीं करती क्यों आज के बच्चों से हम सुपर पावर की कल्पना करते रहते हैं। सदैव 100% की दौड़ बच्चों से उनका बचपन छीनती जा रही है।

मयस्सर भी नहीं होती जिन्हें आबोहवा फुर्सत की

उन्हें हम और क्यों हसरतों के दांव पर लगाते हैं

यह प्यारे बच्चे हैं अपने क्यों हम इनसे

उनका प्यारा बचपन छीन लेते हैं।

मेरा तो सभी अभिभावकों से यही आग्रह है कि हम आज के जमाने में बच्चों को अगर उस समय के जैसी शुद्ध हवा और वातावरण नहीं दे सकते तो कम से कम इतना तो दे ही सकते हैं कि शायद हमने जो बचपन जिया है बेफिक्री और निश्चिंतता वाला वह तो कम से कम दे सकें।

सर्वाधिकार सुरक्षित (मौलिक)

कामिनी सजल सोनी


0 likes

Published By

Kamini sajal soni

kaminisajal

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.