आजाद ख्याल

बदलते परिवेश के आजाद ख्याल का सच!

Originally published in hi
Reactions 3
846
Jyotsana Singh
Jyotsana Singh 15 Apr, 2021 | 1 min read
#summershortstoriea

आजाद ख्याल 




 “साथ निभा तो रही हूँ तुम्हारा!”

“हाँ, पर माँ चाहती है हम सात फेरे भी ले लें।”

“उफ़! फिर वही पुराने ख्यालात।”

“इसमें पुराना क्या है? यह परंपरा है हमारी।” 

“देखो, मैं इन सब बातों में बिलीव नहीं करती।”

“बिना ब्याह के हम घर नहीं बना सकते।”

“क्यों?”

“क्यों कि वहां पवित्रता नहीं होगी।”

“यदि शादी के बाद हमारी नहीं बनी तब?”

“तुम मुझ पर यकीन रखना मैं तुम पर रखूँगा।”

“अच्छा! ऐसा क्या?”

“बिल्कुल ऐसा ही।”

“तुम मुझे और मेरे ख्याल को आजाद रहने दोगे?”

“हाँ!”

“मेरा साथ और सम्मान हमेशा दोगे ?”

“हमेशा।”

“मेरी इच्छा, मेरी चाहत को मन से पूरा करोगे?”

“पूरे मन से।”

दोनों हथेलियां मिलकर एक दूसरे में कसकर सिमटी ही थीं कि उसने उसके हृदय का सारा रक्त जमा दिया-

“ये सब वादे ठीक है किंतु मैं बेबी प्लान नहीं करूँगी।”

“तुम और तुम्हारे ख्याल के साथ मैं तुम्हें आजाद छोड़ता हूँ अलविदा!”


ज्योत्सना सिंह 

गोमती नगर लखनऊ

11:25P.M.

25-421




3 likes

Published By

Jyotsana Singh

jyotsanasingh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

  • Ankita Bhargava · 3 years ago last edited 3 years ago

    बहुत बढ़िया लघुकथा

  • Kamlesh Vajpeyi · 3 years ago last edited 3 years ago

    सुन्दर .. भावपूर्ण स्रजन..!!

Please Login or Create a free account to comment.