विश्व पर्यावरण दिवस पर धरती माँ को समर्पित -
सुनो पृथ्वी की गुहार
पृथ्वी की सुनो ये गंभीर गुहार,
ऐ मानवता अब तो करो मेरा उद्धार ।
लौटा दो मेरे हरीतिमा भरे वस्त्र,
सजा दो दुबारा मुझे फूलों से, हटाकर अपने शस्त्र ।
नदियों की गरिमा दुबारा करो अब अनुष्ठित
समुद्र व झीलों को उनकी नीलिमा से फिर कर दो सुशोभित ।
प्राण देई वायु हो पुनः मलयागिरि की मलयज,
मिट जाये प्रदुषण का कण-कण, जाये पुनः वायु निर्मलता से सज ।
हे मानवता ! अब लगाओ अपनी असीम सी हवस पर कड़ा अंकुश,
बचाओ प्रकृति के विनाश को, करो फिर अपनी धरती माँ को खुश ।
आज विश्व पर्यावरण के इस पावन दिवस पर लो तुम सभी एक पुण्य प्रण,
आज दे दो यह वचन की लौटाएगी मानवता धरती की पूर्ण अस्मिता औऱ गौरव को, करके सब कुछ अर्पण ।
©️जूही प्रकाश सिंह
Insta- juhi.prakashsingh
www.oneverythingunderthesun.com
#PMOIndia
#PMOffice
#ClimateAction
#savenature
#WorldEnvironmentDay2022
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.