Title

कोविड का एक दूसरा पहलू

Originally published in hi
Reactions 0
333
Juhi Prakash Singh
Juhi Prakash Singh 20 Feb, 2022 | 1 min read

कोविड के दिनों में हमने बहुत कुछ सीखा औऱ जाना,

ज़िन्दगी की अनमोलता को हम सब ने पहचाना।


परिवार के असल मायनों को इसने हमें क्या खूब समझाया,

अपनों के साथ के बेशकीमती मोल का ज्ञान सबको दिलवाया ।


जहां इसने दुकानदारों के व्यापार औऱ अर्थव्यवस्था को झकझोर कर हिलाया,

वहीं इंटरनेट का लाभ उठाकर घर बैठे पैसे कमाने का हुनर भी सिखाया ।


स्वछता कैसे अच्छे स्वास्थ के लिए है ज़रूरी यह बताया,

कोविड माहमारी से बचना है तो हाथों को दिन में कई दफे धोना है, यह सिखलाया ।


माँ-पिताजी को बड़े शहरों में रोज़ी-रोटी कमाने में व्यस्त उनके बच्चों का सान्निध्य इसने दिलवाया,

जब कोविड के दौरान वर्क फ्रॉम होम का प्रचलन हो आया ।


इंटरनेट के नुकसानों के अलावा उसके फायदों से घर के हर सदस्य को अवगत करवाया,

बाबा-दादी मंदिर नहीं जा पाए तो क्या, गूगल मीट औऱ ज़ूम मंदिर की आरती घर की टीवी स्क्रीन पर ले आया ।


बच्चों के दिल की बात भी इसने कर दी पूरी,

गूगल क्लासरूम , गूगल मीट औऱ ज़ूम ने घर बैठे शिक्षा का साधन बन सबको बताया कि पढ़ने के लिए स्कूल जाना नहीं कोई ज़रूरी ।


सिनेमा हॉल सोशल डिस्टन्सिंग के चक्कर में हुए बंद तो क्या,

ओ टी टी चैनल आपके मोबाइल औऱ लैपटॉप पर मनोरंजन की अविरल धारा ले आया ।


जितने पैसों में सिनेमा हॉल का एक टिकट आता था,

उतने पैसों में पूरा परिवार घर के आराम में एक पूरी मूवी निपटा लेता था ।


ईंधन का खर्च तो लगभग ख़तम ही कर दिया इस महामारी ने,

ऑफिस, स्कूल , बाजार , मंडी सब कुछ घर बैठे एक क्लिक से मुहैया करवा दिया इंटरनेट ने ।


बीमार हुए तो डॉक्टर से इंटरनेट पर ई-कंसल्ट कर लिया,

दवा डॉक्टर ने जो लिखी तो इंटरनेट पर ई- फार्मेसी के वेबसाइट से मंगवा लिया ।


सामाजिक दूरी एक तरफ बढ़ी तो परिवार के सदस्यों को घर की चारदीवारी के भीतर समेटा,

आपसी नज़दीकी का मौका दिया औऱ सबको स्नेह की चादर में लपेटा ।


खानसामा औऱ काम वालों का घरों में प्रवेश जो निषिद्ध हुआ,

अपने हाथों से काम करने का हुनर हर किसी को आ गया ।


स्वाद के चटोरे जो घर के खाने में नित निकालते थे मीन- मेख,

जब बनाना पड़ा खाना स्वयं को तो भूल गए नखरे अपने सारे औऱ हो गए जैसे सीधी रेख ।


इस खौफनाक महामारी ने सिखा दिया समस्त विश्व को जीने का एक नवीन अंदाज़,

जीवित हैं हम अगर तो है यही बहुत,खोलकर रख दिया इसने साफ़ यह अनमोल राज़ ।


- ©️जूही प्रकाश सिंह

Insta;@juhi.prakashsingh

0 likes

Published By

Juhi Prakash Singh

juhiprakashsingh

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.