कोरोना योद्धा

कोरोना योद्धा

Originally published in hi
Reactions 1
487
Indu Verma
Indu Verma 20 May, 2021 | 0 mins read

कोरोना योद्धा

देवदूत धरती पर देखे, कोरोना के काल में।

जन मानस की सेवा को,उतरे ये हर हाल में।।


डॉक्टर,नर्स, स्वास्थ्य कर्मी ने, खूब बचाया सबको।

शिक्षक वर्ग,पुलिस ने भी, चहुं ओर संभाला सबको।।


नहीं करी दिन रात की परवाह,छोड़ दिया घर बार।

भारत मां की रक्षा को, उतरे भारत के लाल।।


हार नहीं मानी हमने, हम जंग ये जीत दिखाएंगे।

विश्व पटल पर भारत की,पहचान अलग ही बनाएंगे।।


जीतेगा विश्वास हमारा,जीतेगा हिंदुस्तानी।

मर मिट जाएं देश की खातिर,अपनी गज़ब कहानी।।


कितने ही शत्रु हमने, पहले भी मार भगाए हैं।

हैजा, चेचक और पोलियो, जीत ना हमसे पाए हैं।।


कोरोना भी हारेगा,ये देश फिर से होगा खड़ा

मेरे देश का हर इक योद्धा, अजब गजब है विशेष बड़ा

इंदु वर्मा



1 likes

Published By

Indu Verma

induverma

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.