दोस्तों दिवाली का त्यौहार आने वाला है दिवाली हमारा सबसे पसंदीदा त्यौहार | इस दिन को स्पेशल बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ते | दिवाली के इस शुभ अवसर पर मैं बना रही हूँ बेसन की चक्की | यह खाने मे बेहद स्वादिष्ट होती ही है और उससे भी अच्छी बात ये है कि यह बहुत ही कम समय में बन जाती हैं तो चलिए फिर शुरू करे....
सामग्री
- बेसन - एक कटोरी
- चीनी - आधी कटोरी |आप अपने स्वाद के अनुसार कम या ज्यादा भी ले सकते हैं |
- घी - तीन छोटे चम्मच
- दूध - आधा कप
- पानी - चाशनी के लिए चीनी का आधा
- इलायची - 4 -5
- नारियल गिरी और सूखे मेवे सजाने के लिए
विधि
सर्वप्रथम एक बर्तन मे बेसन को छान ले | उसमे घी व दूध डालकर हल्के हाथों से मसले | ध्यान रहे बेसन को गूंथना नहीं है उसे बिना मसूरी पड़े मिक्स करना है |अब एक मोटे पैदे वाली कढाई में इस मिश्रण को डालकर गैस चलाकर उस पर कढाई चढाए | इसे लगातार चलाते रहे |गैस को आवश्यकता अनुसार कम कर दे |15- 20 मिनट बाद बेसन सिक कर तैयार हो जाएगा |अब गैस बंद कर दे | मिश्रण को थोडा ठंडा होने दे |अगर मिश्रण में मसूरी हैं तो आप मिक्सी में भी पीस करते हैं |
दूसरी कढाई में पानी डालकर गर्म करें | उसमे चीनी डालकर चलाए | एक तार की चाशनी बन जाने पर बेसन का मिश्रण डालकर लगातार चलाते रहे |इसमे इलायची डालकर चलाए |अच्छी तरह मिक्स हो जाने पर एक बड़े थाल में इसे फैलाए | इस पर नारियल गिरी और सुखी मेवे डालकर सजाए |अपनी पसंद के अनुसार पीस काटे और सर्व करें |
दोस्तों आप अपनी दिवाली की मिठाई इसी तरह घर पर तैयार करे और अपने परिवार को बाहर की मिलावटी मिठाई से बचाए |
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
Nice
Thanks Sonia Madaan ji
Please Login or Create a free account to comment.