भर पिचकारी मार रंगों की बहार ,
मना लो आज होली आयी रे ।
कहीं उड़े गुलाल ,कही रंग लाल-लाल ,
मना लो आज होली आयी रे ।
गुझिया पापड़ चिप्स से सजी है थाली,
मना लो आज होली आयी रे ।
रंगों की बौछार में मिट जाये सब रंज,
मना लो आज होली आयी रे ।
गले मिलें ऐसे जैसे हो जन्मों का साथ,
मना लोआज होली आयी रे ।
सब ओर ढोल मंजीरे का होये शोर,
मना लो आज होली आयी रे ।
खेले कोई अपने पिया संग कोई सखा संग,
मना लो आज होली आयी रे ।
कोई खेलों गुबारों में भरकर रंग हरा -लाल,
मना लो आज होली आयी रे ।
थोड़ा नाचो, थोड़ा कूदो और खाओ दोस्तों संग ,
मना लो आज होली आयी रे ।
आप सभी को शुभकामनाएं मेरी हो स्वीकार ,
मना लो आज होली आयी रे ॥
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.