@आत्मनिर्भर भारत@एक कदम प्रगति की ओर
भारत नव युग का बिगुल बजा,
विश्व पटल पर हमको छाना है,
भारत को आत्मनिर्भर बना के,
विजय ध्वजा लहराना है,।…..
जकड़ रखे थे पैर हमारे,
विदेशी सामानो की जंजीरों ने,
तोड़कर इन जंजीरों को,
स्वयं को सामर्थ्य बनाना है
भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ….
छोड़ के विदेशी टूथपेस्ट को,
नीम के गुण को तुम अपनाओ,
छोड़ो तुम ये मास्क का चक्कर
मुल्तानी मिट्टी से चेहरा चमकाना है,
अपने भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ...
विश्व पटल पर नया मुकाम बनायेंगे,
विश्व शक्ति बनकर उभरेगा,
जब स्वदेशी हम आप पायेंगे,
हमको अपनी पहचान बनाना है,
भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ….
नव युग का बिगुल बजा,
विजय ध्वजा लहरानी है
नये आत्मविश्वास से,
लिखनी नयी कहानी है,
यह लक्ष्य हमे पाना है,
अपने भारत को आत्मनिर्भर बनाना है……
हर क्षेत्र चुनौती से लड़कर,
स्वयं का विश्वास जगाना है,
शक्ति साहसी परिचायक,
अपने पथ पर चलते जाना है,
अपने भारत को आत्मनिर्भर बनाना है…
Make in india का सपना,
आंखो मे भरकर जीना है,
स्वच्छ समृद्ध हो अपना देश,
स्वरोजागर हो जन- जन मे,
खुशियों का भारत बनाना है,
अपने भारत को आत्मनिर्भर बनाना है ..
Nandini
स्वरचित …….✍
Comments
Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓
No comments yet.
Be the first to express what you feel 🥰.
Please Login or Create a free account to comment.