हक़ीक़तनामा

हक़ीक़तनामा...... एक ग़ज़ल

Originally published in hi
Reactions 0
307
Dr.Wasif Quazi
Dr.Wasif Quazi 25 Aug, 2022 | 1 min read

 चंद अश'आर 🌺


   --- " हक़ीक़तनामा "---



कैसा दुनियादारी का बाज़ार सजा कर रक्खा है ।

मौत का , गरीब की मज़ाक बना कर रक्खा है ।।


जो रहा करते थे....... ख़्वाबों की अंजुमन में ।

उन्हें हक़ीक़त का आईना दिखा कर रक्खा है ।।


हम मरीज़ ए इश्क़ हैं , .....ये अब पता चला है ।

हमने हक़ीमों को भी घर पर बुला कर रक्खा है ।।


उनको मिले ख़ुशियाँ , ......चैन ओ सुकूं जहाँ में ।

इसलिये ग़मों को अपने अब तक सुला कर रक्खा है ।।


"काज़ी " उनकी मुस्कान बहुत महंगी है इसलिये ।

 उन्होंने तबस्सुम को भी लबों पर दबा कर रक्खा है ।।



©डॉक्टर वासिफ़ काज़ी , "काज़ीकीक़लम "

28/3/2 , इकबाल कालोनी , इंदौर

जिला -इंदौर , मध्यप्रदेश 

0 likes

Published By

Dr.Wasif Quazi

drwasifquazi

Comments

Appreciate the author by telling what you feel about the post 💓

Please Login or Create a free account to comment.